गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने डॉ. विंकी रूघवानी को किया सम्मानित 

नागपूर :- महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के नवनियुक्त प्रशासक डॉ. विंकी रूघवानी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक समारोह में डॉ. राज गजभिए डीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर के हाथों सम्मानित किया गया। डॉ. विंकी रूघवानी ने इसी माह महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के प्रशासक का पद संभाला है। इससे पहले, वह पिछले पांच वर्षों से महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष थे। डॉ. सुशांत मेश्राम, संयुक्त निदेशक डॉ. फुल पाटिल, डॉ. संजय रामटेके, डॉ. मीना मिश्रा, डॉ. अमृत बंसोड़ भी उपस्थित थे। सरकारी मेडिकल कॉलेज में psLV चिकित्सा के प्रमुख डॉ. सुशांत मेश्राम ने डॉ. विंकी रुघवानी का परिचय दिया। उन्होंने पिछले पच्चीस वर्षों में उनके द्वारा किए गए, सामाजिक कार्यों, विशेषकर थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। भारत सरकार के राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन के सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए भी उनकी प्रशंसा की गई। इस मौके पर जीएमसी के डीन डॉ. राज गजभिये ने भी  अभिनंदन का जवाब देते हुए डॉ. विंकी रूघवानी ने सभी छात्रों और से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में एक सामाजिक कार्य करें और इसे जुनून से करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इससे काफी संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने अपने अभिनंदन के लिए  को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी चिकित्सकों और डॉक्टरों के लिए मेडिकल काउंसिल के काम को बनाने का वादा किया। इस अवसर पर डॉ. सुधीर भावे, डॉ. रवीन्द्र सरनाईक, डॉ. मनोज जीवतोड़े, डॉ. अतुल राजकुंडावर, डॉ. मिलिंद व्यवहारे एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सम्मान कार्यक्रम के बाद के अवसर पर निद्रा विकारों पर सम्मेलन आयोजित किया गया। अवसर पर डॉ. सुशांत मेश्राम, डॉ. अमृत बंसोड़, डॉ. ध्रुव बत्रा वक्ता थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महाराष्ट्र लोकसेवा आयोगामार्फत २८ एप्रिल व १९ मे रोजी होणारी परीक्षा पुढे ढकलली

Fri Mar 22 , 2024
मुंबई :- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोगातर्फे २८ एप्रिल, २०२४ रोजी होणारी महाराष्ट्र राजपत्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा २०२४, १९ मे, २०२४ रोजी होणारी समाज कल्याण अधिकारी, गट-ब आणि इतर मागास बहुजन कल्याण अधिकारी, गट-ब या सरळसेवा चाळणी परीक्षा पुढे ढकलण्यात आलेल्या आहेत. या परीक्षांच्या सुधारित तारखा यथावकाश जाहीर करण्यात येतील. सामाजिक आणि शैक्षणिकदृष्ट्या मागासवर्गाकरिता अधिनियम, २०२४ मधील आरक्षणाच्या तरतुदी विचारात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com