अजनी में फुल स्‍केल मॉक एक्‍सरसाईज का आयोजन

नागपूर :- रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंडल रेल प्रबंधक, ऋचा खरे के मार्गदर्शन में एवं वरिष्‍ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, विजय कुमार पाण्‍डेय इनके नेतृत्‍व में अजनी यार्ड में दिनांक 16.12.2022 को रेलवे रेस्‍क्‍यु टीम, एनडीआरएफ और सिविल डिफेन्‍स की टीम ने साथ मिलकर एक संयुक्‍त फुल स्‍केल मॉक एक्‍सरसाईज का आयोजन किया।

इसी तारतम्‍य में आज यहॉं पर गाडी संख्‍या 12101 ज्ञानेश्‍वरी एक्‍सप्रेस की दूर्घटना दिखाई गई । जिसमें दूर्घटनाग्रस्‍त गाडी के 2 कोच डिरेल्‍ड हुये और एक कोच में आग लग गई । बचाव कार्य हेतु रेलवे के टीम के अलावा एनडीआरएफ और सिविल डिफेन्‍स को बुलाया गया था । जिन्‍होने रेलवे की टीम के साथ मिलकर दूर्घटनाग्रस्‍त गाडी के एक मृत, छ: गंभीर रूप से घायल और 12 सामान्‍य रूप से घायल यात्रियों को रेस्‍क्‍यु कर बाहर निकाला । दूर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक के साथ मंडल के आला अधिकारी तुरंत दूर्घटना स्‍थल पर पहुँचे और बचाव तथा राहत कार्य का जायजा लिया । दूर्घटना के दौरान कोच में लगी भयानक आग को बुझाने के लिए नागपुर फायर ब्रिग्रेड को बुलाया गया जहॉं की 2 फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर तुरंत आग पर काबू पाया । मंडल रेल प्रबंधक जी ने स्‍वंय घायलों से व्‍यक्‍तीगत बात करके उनका हाल जाना और उन्‍हे सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्‍वासन दिया । रेल प्रशासन द्वारा घायलों को एक्‍सग्रेशिया पेमेंट किया गया और उनके रिश्‍तेदारों को गंतव्‍य तक जाने के लिए विशेष रेलवे पास जारी किए गये ।

अंत में वरिष्‍ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, विजय कुमार पाण्‍डेय द्वारा इस दूर्घटना को एक काल्‍पनिक दूर्घटना घोषित किया गया । इस अवसर पर मंडल के सभी शाखा अधिकारी सहित 23 अधिकारी और विभिन्‍न विभागो के 275 पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।

पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा वरिष्‍ठ मंडल संरक्षा अधिकारी,  विजय कुमार पाण्‍डेय एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी  कमलेश के मार्गदर्शन में एच.एस. रघुवंशी द्वारा तैयार की गई ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री यांच्या उपस्थितीत राज्यपालांच्या नवीन सचिवालय इमारतीचे उदघाटन; मुख्यमंत्र्यांनी केली राज्यपालांसह पाहणी

Sat Dec 17 , 2022
मुंबई :-राज्यपालांच्या सचिवालयाच्या नवीन इमारतीचे उदघाटन आज (शुक्रवार, दि. १६) राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या प्रमुख उपस्थितीत राजभवन, मुंबई येथे करण्यात आले. मुख्यमंत्र्यांकडून देखील सचिवालयाची पाहणी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दौऱ्यावर जाणार असल्यामुळे त्यांनी सकाळीच राजभवन येथे जाऊन राज्यपालांसह नव्या सचिवालय इमारतीची पाहणी केली. मुख्यमंत्र्यांसोबत बंदरे व खाणकाम मंत्री दादाजी भुसे व शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com