आज से टेकड़ी फ्लाईओवर को तोड़ने का काम होगा शुरू

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :- बहुप्रतीक्षित टेकड़ी फ्लाईओवर को तोड़ने का काम आज १९ जुलाई २०२३ (बुधवार) से शुरू होगा। महा मेट्रो की ओर से इस संबंध में सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। गौरतलब है कि फ्लाईओवर के नीचे की दुकानें खाली कराकर शिफ्ट कर दी गई हैं।मनपा ने महा मेट्रो को टेकड़ी फ्लाईओवर को तोड़ने की अनुमति दी है।

फ्लाईओवर को तोड़ते समय नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और डाइवर्जेन के लिए मेट्रो की ओर से उचित साइनबोर्ड लगाए गए हैं और महा मेट्रो की ओर से कार्य स्थल पर सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त किए गए हैं। महा मेट्रो ने नागपुर पुलिस, ट्राफिक विभाग के साथ उचित कदम उठाए हैं।

 यातायात व्यवस्था इस प्रकार है:

• सेंट्रल एवेन्यू से एलआईसी या आरबीआई चौक तक यातायात और इसके विपरीत, यातायात पहले की तरह रहेगा।

• एलआईसी या आरबीआई चौक से सेंट्रल एवेन्यू या रेलवे स्टेशन तक यातायात में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

• सेंट्रल एवेन्यू से रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने वालों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पहले की तरह बाईं ओर मुड़ना होगा।

• फ्लाईओवर से जयस्तंभ चौक एवं मानस चौक पर प्रवेश वर्जित रहेगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘कायम’ शब्द वगळलेल्या पात्र शाळांना अनुदानाचा पुढील टप्पा लागू - शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर

Wed Jul 19 , 2023
मुंबई :- ‘कायम’ शब्द वगळलेल्या पात्र अघोषित शाळा, कनिष्ठ महाविद्यालये यामधील पात्र तुकड्या व त्यावरील शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचाऱ्यांना अनुदान देण्याचा निर्णय शासनाने घेतला आहे. यानुसार अनुदान पात्र अघोषित शाळांना 20 टक्के व यापूर्वी 20 अथवा 40 टक्के अनुदान घेत असलेल्या शाळांना अनुदानाचा वाढीव टप्पा मंजूर करण्यात आला असून 61 हजार शिक्षकांना मूळ प्रवाहात आणण्याचा ऐतिहासिक निर्णय घेण्यात आला असल्याची […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!