राजस्थान – राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लंबे समय की चुप्पी तोड़ते हुए गहलोत गुट पर तीखा हमला बोला है। सचिन पायलट ने नाम लिए बिना कहा कि गहलोत समर्थकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूरी है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर सीएम अशोक गहलोत ने माफी मांगी है। एआईसीसी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत जवाब मांगा है। कांग्रेस में नियम सभी के लिए बराबर हैं। शीघ्र निर्णय जरूरी है। हालांकि सचिन पायलट ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका इशारा मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ की तरफ माना जा रहा है। इन तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन नेताओं ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है। लेकिन कांग्रेस आलाकमान फिलहाल असमंजस की स्थिति में है।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गहलोत गुट पर बोला हमला
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com