नागपुर :-शहर के खिलाड़ियों के अधिकार के कहे जाने वाले मैदान यशवंत स्टेडियम बिजनेस पार्क इंदु मैदानों का कायापलट करने का निर्णय मनपा ने लिया है इन दोनों मैदानों का विकास अहमदाबाद से मल्टीस्पोर्ट्स खेलों के सुविधाजनक सुविधा वाले ट्रांसस्टेडिया की तर्ज पर किया जाएगा इन दोनों मैदानों का नया डिजाइन व कमर्शियल प्रारूप तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त करने को मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने मंजूरी दी है।
सलाहकारों से इस प्रकल्पाची व्यवहार यता का अध्ययन करने के साथ ही व्यवसायिक प्रारूप तैयार किया जाएगा इसके बाद मन पाया प्रकल्पा पीपीपी अथवा ईपीसी प्रणाली पर साकार करें अथवा नहीं इस बारे में निर्णय लेगी इस मैदानों का कायापलट कर वहां खिलाड़ियों को इंदौर खेल सुविधा उपलब्ध कर दी जाएगी साथ ही इससे मनपा को अच्छी आई होगी जिससे इन मैदानों की देखभाल ओम मरम्मत सही तरीके से करना संभव होगा।
अहमदाबाद में ट्रांसस्टेडिया के माध्यम से उत्तम विकास होने से खेल क्षेत्र को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सकी है मनपा के प्रकल्प विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रांसस्टेडिया ने क्षेत्र के नामी कंपनियों की सहायता से बहु उपयोगी स्टेडियम का निर्माण किया है इसके लिए गुजरात सरकार ने 530 करोड का निवेश किया है स्टेडियम में वैश्विक स्तर की अत्याधुनिक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होने की बात अधिकारियों ने स्वस्थ की मनपा विकसित करने वाले यशवंत स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30 पर किसके साथ हुई है इस दौरान दोनों मैदान अत्यंत पुराने होकर यात्रियों को लगने वाले मूलभूत सुविधा किंग का अभाव होने से यहां इनका पर भी कम होने लगा है इसलिए इसका पुनर्विकास करने का निर्णय लिया गया है।
इसके पूर्व भी हुए प्रयास
यशवंत स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा मनपा को एकड़ जगह मिली थी इसमें से 3.6 एकड़ जगह पर स्टेडियम का निर्माण किया गया यह स्टेडियम करीब 53 वर्ष पुराना होकर शहर के मध्य में होने से मन पानी इसका कायापलट करने का निर्णय लिया है इसके पूर्व भी स्टेडियम के विकास करने का प्रारूप तैयार किया गया था इसके लिए स्टेडियम को वैश्विक स्तर का किया जाने वाला था इसमें वर्तमान मैदान के क्षेत्र को अत्याधुनिक करना प्रशासकीय ब्लॉक खिलाड़ियों के लिए स्वतंत्र छात्रावास दुकान मुख्य सड़क की दिशा में शॉपिंग कंपलेक्स ऐसे कूल उन 89.01 करोड़ की सुविधाओं का समावेश था इस तरह चिटनिस पार्क के लिए करीब ₹500000000 खर्च किए जाए जाने वाले थे परंतु दोनों प्रकल्प शुरू नहीं हो सके मनपा द्वारा इन दोनों स्टेडियम के लिए पीपीपी अथवा पीपीपी मॉडल का ओलम किया जाएगा तो भी सरकार द्वारा राशि प्राप्त करने के लिए प्रयास किया जाएगा ऐसी जानकारी है।
@ फाईल फोटो