आध्यात्मिक जागरूकता का उत्सव और सद्गुरु गरीबदास  महाराज का बोध दिवस बडे धुमधामसे मनाया गया

नागपुर : संत गरीबदास महाराज के बोध दिवस के अवसर पर संत रामपाल महाराज के मार्गदर्शन में नागपुर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। संत रामपाल महाराज की कृपा से 26 फरवरी को दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच आध्यात्मिक चेतना और सद्गुरु की शोभायात्रा निकाली गई और धर्मपेठ होते हुए शंकर नगर चौक युवा हॉल में शोभायात्रा का मार्ग समाप्त हुआ ।

इस आध्यात्मिक चेतना यात्रा और सद्गुरु शोभायात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया। इस समय भक्तों की संख्या लगभग 5000 लोगों की थी। संत रामपाल महाराज शास्त्रों के अनुसार भक्ति करवाते हैं और उसी साधना से विकार मुक्त सभ्य समाज का निर्माण कर रहे हैं। जिससे लाखों भक्तों को नशा छोड़ने, दहेज न लेने, न देने जैसी बुराइयों से मुक्ति मिली है। रिश्वत न लेना, चोरी न करना, छल-कपट न करना, लड़के-लड़कियों में भेद न करना, सोने के आभूषण न पहनना, अच्छी भक्ति ने लाखों भक्तों को आध्यात्मिक लाभ पहुँचाया है और घातक रोगों से छुटकारा दिलाया है।

संत रामपाल महाराज सतयुग जैसा समाज बना रहे हैं। इसके लिए बोध दिवस के अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा में सभी भक्त हरीशदास शाहणे, ज्ञानेश्वर राव आमले, प्रमोददास सोनी, मोहनदास सुथार, राजेश रहागंडाले, ज्ञानेश्वर लोहकारे, चेतनदास शेंडे, अनुहरदास पाटिल, श्रावण सयाम, वैभव दास सयाम, संजय दास राजुरकर और मुकेश दास बिसेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नागार्जुना अभियांत्रिकीच्या महारोजगार मेळाव्यात ६११ उमेदवारांची निवड

Mon Feb 27 , 2023
नागपूर :- दि.२५ फेब्रुवारी रोजी ग्राम सातनवरी अमरावती रोड स्थित नागपूर येथील नागार्जुन इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग, टेक्नॉलॉजी अँड मॅनेजमेंटनी आयोजित केलेल्या महारोजगार मेळाव्यात तीस बहुराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपन्यानीं सहभाग नोंदवला. त्यामध्ये नागपूर, अमरावती व विदर्भातील १२४५ उमेदवारांनी मुलाखती दिल्या. त्यातील ६१० उमेदवारांची निवड झाली. या मेळाव्याचे उद्घाटन महा मुंबई मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेडचे संचालक निखिल मेश्राम यांच्या हस्ते व कौशल्य विकासचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com