प्रशंसकों ने की ‘रफी विद बर्मन’ शो की सराहना 

नागपुर :-हिंदी फिल्मों के जाने-माने संगीतकार आर. डी. बर्मन द्वारा कंपोज किए गए और सिंगर मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए गाने आज भी फैंस के दिलों पर राज कर रहे है। गायकों ने कुछ ऐसे ही सुरीले गीतों की संगीतमय नजराना प्रस्तुत कर फैंस की तालियां बटोरीं।

हार्मोनी इवेंट्स ने शुक्रवार शाम को साइंटिफिक हॉल में ‘रफी विद बर्मन’ नामक म्यूजिकल शो प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी, जबकि श्वेता शेलगांवकर ने हमेशा की तरह एक ताज़ा और दिल को छू लेने वाला मंचसंचालन किया।

प्रसिद्ध गायक सागर मधुमटके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे जबकि बी श्रीकांत आमंत्रित गायक थे। अमरावती के संतोष शर्मा और दिनकर पांडे के साथ नागपुर के गायक स्वाति खडसे, अस्मिता शिवलकर, धीरज परपल्लीवार, नरेंद्र इंगले और नरेंद्र माथुरकर ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।

बी. श्रीकांत ने बिन सुने नैना, कभी बेखयाल होके, अपनी तो हर आह, हम बेखुदी में जैसे बेहतरीन गानों में से एक को पेश कर फैंस का दिल जीत लिया। नरेंद्र माथुरकर ने तेरे मेरे सपने, दिनकर पांडे के दिल ढल जाए, धीरज परपल्लीवार के खोया खोया चांद, संतोष शर्मा के तू कहा ये बता, स्वाति खड़से ने वादिया तेरा दामन जैसे मधुर गीत प्रस्तुत किए। गायकों ने कुछ लोकप्रिय युगल गीतों का प्रदर्शन करके प्रशंसकों को भी खुश किया। कार्यक्रम का समापन बी. श्रीकांत और स्वाति खडसे के गीत आजा आजा मैं एक प्यार के साथ हुआ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

खासदार क्रीडा महोत्सव 2023 सायकलिंग (विदर्भस्तरीय) निकाल 

Mon Jan 9 , 2023
नागपूर :- निकाल : (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) U-21 मुले :- 21 किमी  1. अंश धोपटे (सेंटर पॉईंट स्कूल) वेळ – 33.18.13 2. रितेश धोटे – 37.34.50 3. अथर्व कर्माकर (आदर्श संस्कार) – 37.52.39 U-21 मुली :- 11 किमी  1. निधी गवळे (साईबाबा आर्टस् अँड सायन्स कॉलेज) – 27.48.39 2. विद्या लोही – 28.33.44 3. तृप्ती वाडकर (सरस्वती विद्यालय) – […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com