नागपुर – विद्युत लोको शेड अजनी में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन विधुत शाखा अजनी ने मुख्यालय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड हबीब खान के नेतृत्व में श्रृंखलाबद्ध भूख हड़ताल शुरू की । विद्युत लोको शेड को जानेवाली सड़क पूरी तरह खराब होने के कारण अनेक कर्मचारी-अधिकारी दुर्घटना के शिकार हुए है ,पिछले एक वर्ष से प्रशासन ने बार बार आश्वासन देने के बावजूद भी काम न होने पर यूनियन को अपनी मांग मनवाने के लिये भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।अन्य मांगों में अजनी रेलवे कॉलोनी की रख रखाव – मेंटेनेंस को लेकर कर्मचारियों में अत्यधिक रोष है। रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक के कहने पर इंजीनियरिंग अधिकारी श्री राजेश चिखले, कार्मिक अधिकारी श्री जेड काजी व मंड़ल इंजीनियर श्री गुप्ता ने हड़ताल खत्म करने की अपील की और सड़क का कार्य कल से शुरू करने की बात कही लेकिन कर्मचारियों में व्याप्त रोष व बार बार आश्वाशन देने के बावजूद भी काम नही होने पर अब और आश्वासन पर नही मानते हुए भूख हड़ताल को आगे और भी सुनियोजित तरीके से जब तक काम शुरू नही होता तब तक भूख हडताल शुरू रखने का एलान यूनियन नेताओ किया । भूख हड़ताल पर कॉम संजय भोयर,कॉम मुजाहिद हुसैन, कॉम स्नेहलता साखरे,कॉम धनसिंग पाटिल,कॉम दिनेश वाठ,कॉम किरण आत्राम,कॉम मेधराज,कॉम अनिल ठग,कॉम प्रकाश गोरगे, कॉम रीटा शुक्ला,कॉम शुखवंती चौकीकर, कॉम कौटिका बाई चौकीकर ,संध्या कांबले बैठे प्रशासन से बात करने व सभी को एकसाथ रखकर इनका नेतृत्व मंडल सचिव कॉम एस के झा, मंडल अध्यक्ष कॉम देबाशीष भट्टाचार्य व मंडल कोषाध्यक्ष कॉम नरेंद्र धानफोले ने किया नैतिक समर्थन कॉम ई वी राव, कॉम इजरार हुसैन, कॉम सुशील टेम्भेकर, कॉम प्रकाश सिंग ने किया।
कर्मचारियों के हितों को लेकर NRMU भूख हड़ताल पर
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com