– 24180000 रूपए का कोयला सह वाहन जप्त
यवतमाळ/नागपुर – यवतमाळ पुलिस अधीक्षक पवन बंसोड को मिली गोपनीय जानकारी पर उन्होंने पुलिस निरीक्षक प्रदीप शिरस्कर को निर्देश दिया कि मुकुटबन से वणी मार्ग पर कुछ कोयला माफिया की ट्रक अवैध कोयला का परिवहन कर रही है.
पुलिस निरीक्षक प्रदीप शिरस्कर ने उक्त सुचना के आधार पर वणी पुलिस थाने के अपने सहायक निरीक्षक माधव शिंदे के नेतृत्व में अमोल मुडे,उल्लास कुरकुटे,सुनील खंडागले,सुधीर पांडे,महेश नाईक,सुधीर पिदुरकर,सतीश फुके,हरिंद्र कुमार भारती,वाशिम शेख,सुरेश किनाके ने वणी तहसील के ग्राम पेटूर में गोपनीय तरीके से घेराबंदी की और कोयले से भरी ओवरलोड 8 ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
इस दौरान ‘NEWSTODAY24*7’ को खबर मिली कि कोयला माफियाओं को सम्बंधित ट्रक सह उसमें भरे ओवरलोड कोयले से सम्बंधित कागजात पेश करने का निर्देश दिया गया.इसी बीच उक्त कोयला माफिया सह उनके सफेदपोश बिना मामला दर्ज किये वाहन सह कोयला छुड़ाने के लिए दौड़भाग करने लगे क्यूंकि खबर सार्वजनिक हो चुकी थी इसलिए मनमाफिक समझौता नहीं हो पाया ऐसी चर्चा शुरू है ।
अंत में रात को कागजाते सुपुर्द न करने के बिना पर उक्त ट्रक सह ट्रक मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में 20,80,000 रूपए का कोयला , 2,21,00,000 रूपए का 8 ट्रक जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत 2,41,80,000 रूपए की जप्ती की गई.आगे की कार्रवाई माधव शिंदे को सौंपी गई.
Flash News Impack link READ ALSO :