डॉ.मोतीलाल चौधरी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विदर्भ कार्याध्यक्ष बने

पटना :- अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् /राष्ट्रीय बजरंग दल की अखिल भारतीय दो दिवसीय बैठक १ व २ जुलाई को बिहार के पाटलिपुत्र पटना शहर में सम्पन्न हुई। जिसमे देश में चल रही ज्वलंत समस्या पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित, मणिपुर हिंसा पर प्रस्ताव, और नए पदाधिकारियों की घोषणा की गईं। जिसमे विदर्भ से आरबीडी विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अनुप जायसवाल, एएचपी क्षेत्रिय मंत्री किशोर दिकोणद्वार इनकी उपस्थिति रही। विदर्भ प्रांत टोली के सहयोग से, केंद्रियमंत्री बहन मालाबेन के आशीर्वाद से संगठन के मुखिया डॉ. प्रविण तोगड़िया द्वारा नागपुर के समाजसेवी डॉ. मोतीलाल चौधरी इनकी सर्वसम्मति से विदर्भ प्रांत के कार्याध्यक्ष के रुप में घोषणा की गईं।

मोतीलाल को हालहिमे १२ मार्च २०२३ को उनके द्वारा की गईं समाज सेवा की दखल लेकर अमेरिकन इस्ट कोस्ट यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया है। और अभी वह एएचपी के प्रांत प्रभारी के रुप में पिछले पांच साल से अपनी जिम्मेदारी का बखूबी तरीकेसे निर्वहन कर रहे थे। साथ में यजेंद्रसिंह ठाकुर इनकी एएचपी विदर्भ उपाध्यक्ष और नंदू गत्तुवार इनकी आरबीडी विदर्भ प्रांत सम्पर्क प्रमुख पद पर नियुक्ति की घोषणा की गईं।

केंद्रिय बैठक मे निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए।

१) भारत सरकार अतिसीघ्र समान नागरिक कानून लागु करे।

२) संविधान के अनुच्छेद ३४२ में सुधार हो, ओर D listing को लागु किया जाए। ताकि हमारी जनजातियां सुरक्षित रहें।

३) गौ हत्या का कठोर कानून बनाकर, गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए।

४) अतिशीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए।

५) लव जिहाद के ऊपर कठोर कानून बनाकर, उसे संपूर्ण भारत में लागु किया जाए।

६) बांग्लादेशी घुशपेठियों को चिन्हित कर तत्काल देश के बाहर किया जाए। तथा NRC एवं CAA को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। जिसमे भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित किया जा सके।

७) धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून बनाकर, धर्मांतर करानेवाले लोगोंके विरुद्ध शक्त कानूनी कार्रवाई कियी हैं जाए।

८) मणिपुर हिंसा में मारे गए मैताई हिन्दू समाज के प्रत्येक मृतक परिवार को ५०लाख रुपए और परियार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।

९) मनीपुर पूरे राज्य में तलाशी कर अवैध हथियारों को जप्त किया जाए।

१०) १९७० के पश्चात आए अवैध घुसपेठियोंको जेलोमें डालकर Deport किया जाए।

यह सभी प्रस्ताव पारित कर हिन्दू समृद्धि, हिदुं सुरक्षा, हिदुं सम्मान, हिदुं स्वास्थ्य, हिदुं सेवा का जो उद्देश है वह पूरा करने देशभरमे प्रवास कर लोगोंको जागृत करने का संकल्प लिया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रिय बजरंगदल, राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी और उनके साथ 15 सहयोगी संगठन के देश के मुख्य पदाधिकारियों और साधु संतो की लगभग ३०० की उपस्थिति में और देश भर से आए हुवे विभिन्न प्रदेश,प्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। डॉ. मोतीलाल चौधरी के कार्याध्यक्ष बनने पर चारोतरफ उनके समर्थक, परिवार और मित्रो में खुशी की लहर है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

निम्बूवर्गीय अनुसंधान केंद्र में ठेका कामगार को काम पर आने की गैरकानूनी पाबंदी

Sat Jul 8 , 2023
नागपूर :-केन्द्रीय नींबू वर्गीय अनुसंधान केन्द्र अमरावती रोड, नागपुर के ठेका मजदूर प्रति माह 26 दिनों का वेतन पगार से जबरन वसूली और मौसमी महिला मजदूरों (seasonal Ladies contract Labour) को पूरी रोजी देने के लिए आन्दोलन पर थे। केन्द्रीय नींबू वर्गीय अनुसंधान केन्द्र अमरावती रोड, नागपुर ICAR, New Delhi अन्तर्गत संचालित रिसर्च संस्थान है। जिसमें केन्द्रीय सरकार के नियम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!