डॉ. दीपेन अग्रवाल, अध्यक्ष – चेंबर ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्री एंड ट्रेड (कैमिट) को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर शिकायत निवारण समिति (सीजीएसटी जीआरसी) नागपुर जोन में सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

नागपूर :-डॉ. दीपेन अग्रवाल ने रामचंद्र सांखला मुख्य आयुक्त सीजीएसटी, विजय ऋषि आयुक्त नागपुर-1 और अभय कुमार आयुक्त नागपुर-2 को नागपुर जोन के लिए हाल ही में पुनर्गठित जीआरसी में कैमिट को प्रतिनिधित्व देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, जीआरसी ने राजस्व अधिकारियों को सरकार द्वारा की गई विभिन्न नीतिगत पहलों पर प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया प्राप्त करने में सक्षम बनाया। इसने GST के प्रावधानों को लागू करने में व्यापार के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने और GST को कराधान की एक शिकायत-मुक्त प्रणाली बनाने में भी मदद की।

डॉ. दीपेन अग्रवाल ने साथी व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को dipen2181@gmail.com पर फॉरवर्ड/शेयर करें ताकि जीआरसी की बैठकों में उनका समाधान किया जा सके। समिति में व्यापार और पेशेवर संघों की सक्रिय और गुणवत्तापूर्ण भागीदारी से कर संग्राहकों यानी व्यापारियों के सामने आने वाली सभी शिकायतों और मुद्दों को हल करने के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा। जीआरसी जीएसटी से संबंधित प्रक्रियात्मक कठिनाइयों और आईटी से संबंधित मुद्दों और स्थानीय स्तर पर निवारण सहित उनकी शिकायतों को सुनने का एक मंच है, डॉ. अग्रवाल ने कहा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

'अभिरूप युवा संसद' में उत्कृट सासंद का अवार्ड हिस्लोप कॉलेज की छात्र शीतल खवसे के नाम

Sat Mar 18 , 2023
-अभिनेता अभिषेक बच्चन के हातो किया सन्मानित वाडी :-‘युवक बिरादरी’ आयोजित ‘अभिरूप युवा संसद’ का 49वां राष्ट्रीय अधिवेशन हालही में मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।’अभिरूप युवा संसद’ में हिस्लोप कॉलेज की शीतल विजय खवसे ने हिस्सा लिया था।उत्कृष्ठ सासंद का सम्मान शीतल खवसे के नाम दर्ज किया गया। फ़िल्म अभिनेता अभिषेक अमिताभ बच्चन के हातो शीतल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com