ज्ञानदीप पोर्टल पर आ रही समस्याओं का समीक्षा किया गया – डॉक्टर अरुण

जहानाबाद :-जहानाबाद जिले के मानस इंटरनेशनल स्कूल में निजी विद्यालय संघ के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक के संख्या में विद्यालय संचालकगण उपस्थित हुए। बैठक में आरटीई से संबंधित ज्ञान दीप पोर्टल एवं विद्यालय से संबंधित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अभिषेक कुमार ने आरटीई से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानदीप एक अच्छा पोर्टल है। इसमें सभी लोग डाटा प्रविष्ट करें। इस अवसर पर मानस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा की राज्य के प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के तहत 25% सीटों पर कमजोर एवं अल्प लाभकारी समूह के बच्चों को मुफ्त शिक्षा के बदले में शिक्षा विभाग राशि देगी इसके लिए शिक्षा विभाग ने ज्ञानदीप पोर्टल बनाया है उसे पोर्टल पर प्राइवेट स्कूलों को अपना रजिस्ट्रेशन करना है और कक्षा बार बच्चों का डाटा अपलोड करना है डाटा अपलोड होने के बाद उसका सत्यापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे जिसे जिले के स्कूल संचालक गंभीरता से लें और ज्ञानदीप पोर्टल से संबंधित जितनी भी समस्याएं आ रही थी उसपर बिंदु बार निराकरण करने के लिए उपाय भी बताया गया है इस अवसर पर उन्होंने कहा जिस स्कूल का UDISE लंबित है उसे निष्पादन के लिए अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने स्कूल संचालकों से ज्ञान दीप पोर्टल पर सत प्रतिशत बच्चों की डाटा प्रविष्टि करने की अपील किया।

इस मौके पर प्रज्ञा भारतीय स्कूल के निदेशक राकेश कुमार, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के निदेशक चंद्र भूषण शर्मा, बाल विद्या मंदिर के निदेशक अक्षय कुमार सहित जिले के विभिन्न विद्यालय के संचालक गण ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारतीय संविधान के जनक कहे या शिल्पी - डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा संशोधन प्रस्तावधारी को दिये गये जबाब एक लंबा इतिहास है...!- डॉ. मिलिन्द जीवने शाक्य

Mon Nov 27 , 2023
नागपूर :- “संविधान सभा” (Constitution Assembly) (भारतीय संसद नही) का निर्माण तथा उस संदर्भ में लिए गये ९ जुलै १९४६ के चुनाव और फिर उस चुनाव द्वारा स्थापित संविधान सभा की पहिली बैठक ९ दिसंबर १९४६ को होना, वही गुलाम भारत १५ अगस्त १९४७ को आजाद होना, यहां कांग्रेस कहे या मोहनदास गांधी का अहिंसा आंदोलन कहे या कोई संघर्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com