धन गुरू नानक सारा जग तारिया के गगनभेदी जयघोषों से निकली भव्य शोभायात्रा

नागपुर :- कलियुग के अवतार गुरु नानकदेवजी की 554 वें प्रकाश पर्व निमित्त नगर की धार्मिक गुरुबाणी प्रचार.प्रसार संस्था श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई। जिसमें हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास व उमंग के साथ “वाहुगुरु नानकदेव. धनगुरु नानकदेव” सारा जग तारिया कलितारण गुरुनानक आइआ” जाहिर पीर जगत गुरु बाबा, बोले सो निहाल सतश्री अकाल इत्यादि इत्यादि करतल ध्वनि सहित गगनभेदी जयघोषों से संपूर्ण परिसर को गुंजायमान कर दिया।

दोपहर 1 बजे अतिथियों व श्रद्धालुओं द्वारा पूजा.अर्चना व आदि गुरु श्री ग्रंथ साहिब की बीड़ कोे अरदास कर शोभायात्रा आरंभ करने का गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया गया। शोभायात्रा के आरंभ में आतिशबाजी के धमाकों, पुष्पवर्षा के साथ मनमोहक स्वर्ण रथ पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़़ विराजमान थी ,जिसके समक्ष श्रद्धालुजन नतमस्तक होकर अपनी मनोकामना पुर्ति हेतु दुशाले, पुष्पहार व प्रसाद अर्पण कर रहे थे। इस मनमोहक झांकी के आगे नन्हें.नन्हें बच्चे बैंड.नगाड़ो की धुन पर नृत्य कर अपने आराध्य देव के अवतार दिवस की खुशियों का इजहार करते हुए चल रहे थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ के आगे.आगे भक्तगण संपूर्ण मार्ग स्वच्छ कर दूध.पानी से छिड़काव करते हुए चल रहे थे। उक्त आकर्षक झांकी के पीछे श्री गुरु नानकदेवजी की आशीर्वाद मुद्रा, श्री गुरु अंगददेव, श्री गुरु अमरदास,श्री गुरु रामदास,श्री गुरु अरजनदेव, श्री गुरु हरगोबिंद, श्री गुरु हरिराय साहिब, श्री गुरु हरिक्रिशनदेव,श्री गुरु तेगबहादर, श्री गुरु गोबिंदसिंघ, मां भगवती इत्यादि की प्रेरणा दायक विहंगम दृश्यों वाली झांकियों का समावेश था। शोभायात्रा की विशेषता यह है कि सभी ग्यारह गुरुओं की झांकियां सम्मिलित थीं। शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु नर.नारी बच्चे व वृद्ध माथा ढांक कर कतार बद्ध होकर अनुशासन में एक ही लय सुरताल में कर्ण प्रिय गुरुबाणी के गायन से आसपास का परिसर धार्मिक मय बनाते हुए आगे पैदल बढ़ते जा रहे थे।

*जगह.जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत*

शोभायात्रा दोपहर 1 बजे मंडल के हाल से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वार,दयानंद पार्क चैक, कुकरेजा नगर, रिंग रोड,आहुजा नगर,भीम चौक ,श्री हेमू काॅलोनी चौक,श्री संत हकीमबाबा थांवरदास की दरबार, बाराखोली रोड,इंदोरा चौक,दस नं पुलिया कड़बी चौक, मेकोसाबाग का भ्रमण करके करीब रात्रि 8 बजे पुनः मंडल के प्रांगण में पहुंची। जहां.जहां से शोभायात्रा गुजर रही थी,वहां के नागरिक व विभिन्न धार्मिक,शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं ने अति उमंग व उत्साह के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। जगह.जगह श्रद्धालुओं को बुंदी, कचैड़ी, मसालेदार चने, बिरयानी पुलाव,फल,मिठाई, कणाह प्रसाद, दूध.चाय.पानी इत्यादि का वितरण किया जा रहा था। शोभायात्रा के कई मार्ग रांगोली, दीप प्रज्वलित कर व पुष्प बिछा कर तोरण द्वारा सजाये गये थे व कई जगहों पर स्वागत द्वार भी लगाये गये थे तथा अनेक स्थानों पर आतिशबाजी की जा रही थी।

मंडल हाल में शोभायात्रा के वापस पहुंचने पर दादा माधवदास ममतानी ‘वकील साहिब’ने प्रवचन के दौरान बताया कि हमारे मंडल का मुख्य उद्देश्य गुरबाणी प्रचार.प्रसार व श्री गुरु नानकदेवजी के उपदेशों को जन.जन तक पहुंचाकर धार्मिक वातावरण निर्माण के साथ.साथ समाज से कुरीतियां.भ्रष्टाचार, धार्मिक वैमनस्य इत्यादि को हटाकर स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर भारतीय संस्कृति को कायम रखना है। उन्होंने गुरुजी के उपदेश “एक पिता एकस के हम बारिक”का अर्थ बताते हुए कहा कि हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं अतः हमें आपस में जातिवाद को भुलाकर सद्भावना के साथ रहना चाहिए। आगे उन्होंने अपने जारी प्रवचन में बताया कि प्रत्येक को भक्ति के साथ सत्य व्यवहार पालन, चरित्रवान, माता.पिता.बुजुर्गो की सेवा तथा आदर व अहंकार त्यागकर नम्रता से प्रभु भक्ति करना चाहिये। मंडल द्वारा प्रकाश पर्व मनाने का यह 54 वां वर्ष है।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक अधि. माधवदास ममतानी ने जयंती के सभी कार्यक्रमों के अति सुंदर आयोजन में श्रद्धालुओं, रागियों, सेवाधारियों व अन्य द्वारा दिए गए प्रत्यक्ष.अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये आभार प्रकट किया।

शोभायात्रा की शुभारंभ की पूजा में श्री भागीरथ महाराज, विधायक द्वय अनिल देशमुख व डाॅ नितिन राऊत, गिरीश व्यास, प्रकाश गजभिए, राजे मुधोजी भोसले,एड,एल एस देवानी घनश्यामदास कुकरेजा, जयप्रकाश गुप्ता, प्रमिला मथरानी, सुरेश जग्यासी व वेदप्रकाश आर्य अतुल कोटचा विजय केवलरामानी इत्यादि प्रतिष्ठित नागरिकों ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गोंडखैरी पारधी बेडा येथील अवैध्य दारू भट्टीवर छापे, ०१ लाख ८३ हजार रूपयाचा मुद्देमाल जप्त

Tue Nov 28 , 2023
– कळमेश्वर पोलिस स्टेशन व स्थानिक गुन्हे शाखा नागपूर ग्रामीण यांची संयुक्त प्रतिबंधक कारवाई कळमेश्वर :- कळमेश्वर पोलिस स्टेशन हद्दीतील गोंडखैरी येथील पारडी बेडा येथे मोठया प्रमाणावर अवैध गावठी दारू तयार करून तिची मोठ्या प्रमाणावर आजुबाजुचे परीसरात विक्री होत असल्याची गोपनिय खबर कळमेश्वर पोलिसांना मिळाल्याने पोलिस अधिक्षक हर्ष ए. पोहार (भा.पो.से.), अपर पोलिस अधिक्षक डॉ. संदिप पखाले, उपविभागीय पोलिस अधिकारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com