नागपूर :- जन जागरण सेवा समिति व तेजस बहुउद्देशीय संस्था द्वारा स्वर्गीय दीपक अन्ना मामीडवार ,स्वर्गीय रवि अन्ना मामीडवार इनकी स्मृति में राम नवमी के पावन पर पर चना और शरबत वितरण किया गया, सभी भक्तगणों ने अधिक संख्या में प्रसाद ग्रहण किया, जन जागरण सेवा समिति पिछले कई सालो से सामाजिक और धार्मिक कार्य करता चला आ रहा है, इस कार्यकम के सफल बनाने में तेजस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, देवीदास पेटारे, सरोजनी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहन खोबरागड़े, जन जागरण समिति के नरेश शेतपेतवार, गोविंद जोशी, निक्की जोशी, दीपाली जोशी, सौरभ कहार, दिलीप भूरे, खुशाल नायक, नीरज पटेल, अनिल मामीतवार, अतुल मामीतवार, इस सभी ने अपना अहम योगदान दिया,