डी.डी.यु.जी.के.वाय. सेंटर लोणारा मे प्लेसमेंट लेटर्स का वितरण और नए बॅच का शुभारंभ

नागपुर – मेहमूदा शिक्षण और महिला ग्रामिण विका  बहुउदेशीय संस्था अंर्तगत महाराष्ट्र राज्य ग्रामिण जीवन्नोत्ती अभियान (उमेद) के तहत ग्रामिण विकास मंत्रालय के अंर्तगत दिनदयाल उपाध्याय ग्रामिण विकास कौशल्य योजना ( डी. डी. यु. जी. के.वाय.) में प्लेसमेंट लेटर्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मा. श्री सुनिलजी केदार (संवर्धन दुग्ध व्यवसाय विकास क्रिडा व युवक कल्याण मंत्री महाराष्ट्र तथा पालकमत्री वर्धा ), डॉ. अनिस अहमद (पूर्व केबिनेट मंत्री) मा. किशोर गजभिये (माजी आयुक्त), मा. प्रफुल्ल गुडधे पाटील (नगरसेवक नागपूर, मनपा), मा. विवेक इलमे (प्रकल्प अधिकारी डी. आर. डी.ए. नागपूर विभाग),  तुषार मेश्राम (डायरेक्टर डी. डी. यु. जी. वाय.) सय्यद मुमताज (प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्याक विभाग), रवी कलसाईत ( प्राचार्या सेंट्रल इंडिया बी. फार्मसी कॉलेज ) उपस्थित थे।
ग्रामिण युवाओ के लिए कौशल्य विकास के अंतर्गत हेल्थ केअर सेंक्टर, रिटेल सेक्टर, और हॉस्पीटालिटी सेक्टर के तहत उमेदवारो को प्रशिक्षित किया था । और अब तक 280 उमेदवारों को रोजगार दिया गया । रिटेल के 25 लडकियों को नेलोर में रोजगार के लिए भेज रहे है । जहा पे गार्ड से लेकर सी. ओ. तक कंपनीयों मे पुरी लडकियॉ है ।
सुनिल केदार इन्होंने अपने  मार्गदर्शन पर में छात्रों को मकरसंक्रात की शुभकामनाएँ दी । बॅच में पूरी 25 लडकियो को सावित्रीबाई फुले से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढने को कहॉ । ग्रामिण विभाग के नागपूर ग्रामिण, सावनेर, कळमेश्वर, वर्धा, अमरावती और गोंदिया के लडकियो ने प्रशिक्षण लेकर रोजगार के लिए जानेवाली लडकियों को शुभकामनाएँ तथा नए बॅच के छात्रों को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएँ दी ।
डॉ. अनिस अहमद इन्होने ग्रामिण लडकियों को रोजगार प्राप्ती के लिए शुभकामनाएँ दि तथा संस्था में आनेवाले विभिन्न कौशल्य विकास योजना की जानकारी दी ।
श्री विवके इल्मे इन्होने अपने भाषण में कहा की, गांधी जयंती पर इस कोर्स का शुभारंभ मेरे ही हाथो किया तथा रोजगाार प्रमाणपत्र का वितरण भी मेरे हाथो किया जा रहा है ग्रामीण नागपूर के छात्र नेलोर जॉब पर जा रहे उन सभी छात्रो का अभिनंदन करते हुये उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।
इस कार्यक्रम का संचालन आशिष कुबडे तथा आभार प्रदर्शन चांदनी राऊत ने किया । डी.डी.यु.जी.के.वाय. का स्टाफ इरशाद पठान, वर्षा पागाडे, राहुल चौधरी, स्वप्नील निस्ताने, क्षमा अंसारी प्रज्वल भोंगाडे, आरती कानपटे, आयेशा खान और छात्र उपस्थित थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

मॉल, दुकाने, बाजारात विना मास्क फिरणाऱ्यांवर उदयापासून पोलिस सक्त कारवाई करणार

Sat Jan 15 , 2022
-पालकमंत्र्यानी घेतला आढावा ; हॉकर्स झोन मधील बेपर्वाईवर व्यक्त केली चिंता -बाजार, व्यापार ,सुरु ठेवायचे असल्यास प्रत्येक चेहऱ्यावर मास्क अनिवार्य -ऑटोचालक, वाहनचालक, न्यूजपेपर व्हेंडर्स, दुधवाले यांना दोन्ही लसी आवश्यक -मास्कच्या अधिक वापरासाठी प्रभाग निहाय “आरोग्य मित्र” सक्रीय करणार नागपूर,दि १५ : नागपूर जिल्ह्यात रुग्णवाढीचा आलेख सातत्याने वाढत आहे. दुसरीकडे बाजारातील विना मास्क गर्दी कमी होत नाही. त्यामुळे मॉल असो, दुकान […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com