CONSTRUCTION SITE पर राजनैतिक दबाव से दिया गया नल Connection 

– सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW का अजब कारनामा,आयुक्त को शिकायत बावजूद मूक प्रदर्शन 

नागपुर :- एक राजनैतिक साजिश के तहत विदेशी कंपनी VEOLIA (https://www.ocwindia.com) को नवनिर्मित कर एक नहीं कंपनी बनाकर सम्पूर्ण शहर में 365 दिन 24 घंटे पानी SUPPLY का ठेका दिया गया.करार की मुद्दत ख़त्म होने के बावजूद आज EXTENSION पर मजे काट रहा VEOLIA एक भी नल से 24 घंटे जलापूर्ति करने में असफल रहा,बावजूद इसके नागपुर मनपा प्रशासन पर सर चढ़ कर बोल रहा,अवैध नल कनेक्शन बाँट रहा,अवैध नल CONECTION सम्पूर्ण शहर में हजारों में है,किसी पर कोई कार्रवाई नहीं। 

हाल ही में VEOLIA उर्फ़ OCW नया मामला प्रकाश में आया,मंगलवारी ज़ोन अंतर्गत प्रभाग 11 के जय दुर्गा लेआउट में पानी की हाहाकार मची,मौसम गर्मी का और दिक्कत पानी का आम है,जब आसपास के नागरिकों ने आसपास तहकीकात की तो पता चला पानी की आपूर्ति बाधित बाद एक CONSTRUCTION SIDE पर बिना बोरिंग के धो-धो पानी की खपत कैसे हो रही तो प्रकाश में आया कि सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW ने घर बनाने के काम के लिए नल कनेक्शन दिया,जिसमें मोटर लगाकर आसपास के क्षेत्र का पानी बाधित किया जा रहा था.

इस घटना की जानकारी आसपास के नागरिकों ने मनपा प्रशासक अभिजीत चौधरी और सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW के प्रबंधन को दी तो मनपा प्रशासक मूक प्रदर्शन करता रहा,दूसरी तरफ सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW प्रबंधन ने आनन्-फानन में क्षेत्र की जानकारी मांगी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.

दूसरे दिन जब सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW के मंगलवारी जोन के कर्मी घटनास्थल पर आये तो उन्हें वही एक विधायक का कॉल आया कि ‘आपला खास’ है कोई कार्रवाई मत करो,तो सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW की टीम बिना कार्रवाई किये लौट गई.

उल्लेखनीय यह है कि उक्त विधायक अक्सर मनपा ,नासुप्र क्षेत्र में ऐसे ही अपने करीबियों को संरक्षण देता आ रहा और शेष नागरिकों को परेशानी में डाल रहा,सफ़ेद हाथी VEOLIA उर्फ़ OCW एक असफल प्रयोग रहा,लोकसभा चुनावी कार्यकाल में दौरान सम्पूर्ण शहर के नवनिर्मित शहर के सीमेंट सड़कों को खोद डाला।अर्थात गडकरी की यह भी परियोजना FAIL रही,इसलिए उन्हें तीसरे चुनाव में भी गली-गली मत मांगना पड़ा,इस बार पिछले 2 लोकसभा चुनाव से भी बुरा परिणाम आने वाला है,क्यूंकि वे सिर्फ स्वार्थी पूर्ति के लिए सक्रिय है,वैसे ही उनके कार्यकर्ता और शहर की तमाम प्रशासन तो जनता जनार्दन का मरण स्वाभाविक है.एक को खुश करने के चक्कर में दर्जनों/सैकड़ों का नुकसान टीम गडकरी की खासियत हैं !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मिळालेल्या यशाच्या आनंदातून प्रेरणा घ्या - डॉ. अभिजीत चौधरी

Wed May 29 , 2024
– दहावीच्‍या परीक्षेत उत्तीर्ण गुणवंतांचा सत्‍कार नागपूर :- दहावीच्‍या परीक्षेत चांगले गुण प्राप्त करून उत्तीर्ण होणे ही प्रत्येक विद्यार्थासाठी आनंदाचीबाब असते, आपल्या परिश्रमातून घवघवीत यश संपादन करून मिळालेल्या आनंदाला विद्यार्थांनी पुढील वाटचालीसाठी प्रेरणा म्हणून बघायला हवे, असे मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी विद्यार्थ्यांना मार्गदर्शन करतांना म्हणाले. महाराष्ट्र राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळाच्या दहावीच्या परीक्षेत नागपूर महानगरपलिकेच्‍या विद्यार्थांनी घवघवीत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!