बिरला ओपस की इंटरैक्टिव एक्स्पो आज से

नागपुर :- आदित्य बिरला ग्रुपने फरवरी 2024 में 10,000 करोड़ रुपये के अग्रिम निवेश द्वारा ‘बिरला ओपस’ के लॉन्च के साथ 80,000 करोड़ रुपये के भारतीय डेकोरेटिव पेंट उद्योग में प्रवेश किया था। कंपनी 2025 तक पूरे देश में छः मैनुफैक्चरिंग सुविधाएं स्थापित करके अपना पेंट व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। नागपुर के साथ बिरला ओपस देश के 175 से ज्यादा शहरों में ब्रांड एक्स्पो के साथ विस्तार करेगी। व्यापारिक समुदाय, खासकर डीलर्स, पेंटर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिज़ाईनर्स के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए कंपनी ने ये एक्स्पो बिरला ओपस के उत्पाद और इनकी यूएसपी का प्रदर्शन करने के लिए डिज़ाईन की हैं। बिरला ओपस के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो 20 मई और 21 मई 2024 को राजवाड़ा पैलेस, टाटा पारसी स्कूल के पास, एम्प्रेस सिटी रोड, गांधी सागर के सामने, नागपुर-17 में बिरला ओपस एक्सपो में आकर हमसे संपर्क करें और बिरला ओपस के सभी उत्पादों का अनुभव प्राप्त करें।

यहाँ पर ट्रेड पार्टनर्स को इन उत्पादों की बेहतर क्वालिटी का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।

बिरला ओपस के सीईओ, रक्षित हर्गवे ने कहा, ‘‘हम 175 से ज्यादा स्थानों पर एक्स्पो द्वारा भारत के हर कोने तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इन स्थानों पर व्यापारिक पार्टनर्स, जैसे डीलर्स, पेंटर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, आर्किटेक्ट्स, और इंटीरियर डिज़ाईनर्स को हाउस ऑफ बिरला ओपस पेंट्स के उत्पादों की पूरी श्रृंखला का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। ये एक्स्पो हमारे व्यापारिक पार्टनर्स के साथ हमारा एक मजबूत व स्थायी संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।’’

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकसभा निवडणुकीच्या पाचव्या टप्प्यातील १३ मतदारसंघात सकाळी ११ वाजेपर्यंत १५.९३ टक्के मतदान

Mon May 20 , 2024
मुंबई :- राज्यातील लोकसभा निवडणुकीच्या पाचव्या टप्प्यातील मतदान आज दि.२० मे २०२४ रोजी सकाळी ७.०० वा. पासून सुरु आहे. पाचव्या टप्प्यातील एकूण १३ मतदारसंघात सकाळी ११ वाजेपर्यंत सरासरी १५.९३ टक्के मतदान झाले आहे. पाचव्या टप्प्यातील एकूण १३ लोकसभा मतदारसंघनिहाय टक्केवारी पुढीलप्रमाणे धुळे- १७.३८ टक्के दिंडोरी- १९.५० टक्के नाशिक – १६.३० टक्के पालघर- १८.६० टक्के भिवंडी- १४.७९ टक्के कल्याण – ११.४६ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!