CMPF में बड़ा घोटाला – भारतीय मजदूर संघ ने नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर की सीबीआई जांच की मांग

नागपुर :- कोयला कर्मियों की मेहनत की कमाई 1.5 लाख करोड रुपए का भविष्य निधि और पेंशन फंड धनबाद स्थित सीएमपीएफ संगठन द्वारा प्रबंधित किया जाता है I आयुक्त इसका मुखिया है I न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष भारत सरकार कोयला मंत्रालय के सचिव हैं I दुर्भाग्य से, सीएमपीएफ संगठन का मुख्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है I वर्ष 2015-2018 के दौरान दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 1390.25 करोड रुपए का निवेश किया गया था I हालांकि फंड मैनेजरों ने संगठन को रेटिंग में गिरावट के बारे में सूचित किया था, लेकिन सीएमपीएफओ के अधिकारियों ने गैरपरिवर्तनीय डिबेंचर के शीघ्र मोचन के लिए समय पर उचित कदम नहीं उठाए, जिसके परिणाम स्वरुप 727.67 करोड रुपए का नुकसान हुआ I CAG ने भी वार्षिक खातों/ रिपोर्ट में गंभीर आपत्तियां/टिप्पणियां की है I इसी तरह, वर्ष 2011-2014 के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) में 102.43 करोड रुपए और रिलायंस कैपिटल (R CAP) में 150 करोड रुपए का निवेश किया गया था I लेकिन कंपनियों के परीसमापन में जाने से पहले, सीएमपीएफ अधिकारियों द्वारा राशि वापस देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे सीएमपीएफओ को भारी नुकसान होने की संभावना है I इसके अलावा यह ज्ञात नहीं है कि निजी कंपनियों में कितना निवेश किया गया है, और उसका भविष्य क्या होगा I सीएमपीएफ संगठन में कोई पारदर्शिता नहीं है I सीएमपीएफ में हो रही गड़बड़ियों में सुधार हेतु के. लक्ष्मा रेड्डी कोल प्रभारी, भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली द्वारा कई सुझाव जैसे की, घोटाले की सीबीआई जांच हो, वित्तीय पृष्ठभूमि और अनुभव वाले एक कुशल आयुक्त को नियुक्ति दी जाए, सीएमपीएफओ के प्रशासन और कामकाज में पारदर्शिता लाई जाए, निजी संस्थानों में निवेश न करे जब तक की भारत सरकार गारंटी ना दे, भविष्य निधि आयुक्त सचिव को जवाबदेह बनाया जाए, दिए गए हैं ।

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) द्वारा एक विस्तृत आंदोलनत्मक कार्यक्रम के तहत दिनांक 11.01.2024 को सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष, 12.02.2024 को सीएमपीएफ क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय, रांची के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन, दिनांक 15 फरवरी 2024 को सीएमपीएफ मुख्यालय धनबाद के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन एवं दिनांक 23 फरवरी 2024 को कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता के समक्ष सीएमपीएफ में हो रहे घोटाले को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा I भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मज़दूर संघ (ABKMS) के निर्णयानुसार कोयला खान भाविष्य निधि CMPF में हो रहे धांधली पर पूरी तरह रोक लगाने हेतु आंदोलन के पहले चरण में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) में हो रहै घोटाले की CBI जांच करवाने के उद्देश्य से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (BMS) नागपुर-उमरेड के पदाधिकारियों द्वारा 31.12. 2023 को नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं रामटेक निर्वाचन क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने को ज्ञापन सोपा गया। सांसद द्वय महोदय को सीएमपीएफ में हो रहे घोटाले की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस ज्ञापन सोपने के दौरान नागपुर-उमरेड क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश पाटिल, महामंत्री सुनील मिश्रा, उमरेड क्षेत्र के अध्यक्ष संजय वाघमारे, सचिव दीपचंद चौरसिया,नागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीश नुन्हारीया,संयुक्त महामंत्री स्वप्निल खोबरागड़े, कोषाध्यक्ष अक्षर कारेमोरे, विक्रम सिंह अध्यक्ष नागपुर क्षेत्रीय मुख्यालय, नागपुर क्षेत्र के जेसीसी सदस्य विलास हुद्दार, क्षेत्रीय TSC सदस्य अतुल भेलम, कार्यालय मंत्री अंकुर पवार, सह-कोषाध्यक्ष नरेंद्र डुके, प्रचार प्रचार प्रमुख विक्रांत वरघने, कैलास ठाकरे, प्रमोद रेवतकर, खुशाल राऊत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सेंट फ्रांसेस टी. एस. के. इंग्लिश मिडयम स्कूल येथील खेळाडू शालेय विभागीय थांगता मार्शल आर्ट स्पर्धेत रजत पदक प्राप्त

Tue Jan 2 , 2024
चंद्रपुर :- महाराष्ट्र राज्य क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे यांच्या वतीने विद्या विकास महाविद्यालय, समुद्रपुर जिल्हा वर्धा येथे दिनांक ३० डिसेम्बर २०२३ रोजी संपन झालेल्या नागपुर विभागीय स्तरीय शालेय थांगता मार्शल आर्ट स्पर्धेत १४ वर्षीय आतील या वयोगटात अमय पवण रोडे या खेळाडूने -६५ किलो व १७ वर्षीय आतील या वयोगटात जतिन सचिन सातपुते या खेळाडूने -५५ किलो वजन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com