नागपुर :-भारत विकास परिषद के दक्षिण – पश्चिम इकाई की ओर से आषाढी एकादशी निमित्त आयोजित ऑनलाईन भक्ति संध्या प्रतियोगिता पल्लवी नाकाडे ने पहले और सृष्टी पटवर्धननें दुसरे नंबर से जीत ली हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन 35 वर्ष से अधिक आयु के स्पर्धकों के लिये किया गया था. यह राज्यस्तरीय भक्तिगान प्रतियोगिता थी. प्रतियोगिता में न केवल महाराष्ट्र सें, किंतु भारत समेत विदेश सें भीं स्पर्धकों नें हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में तिसरे नंबर पर श्वेता सायंकार रही. खुशाली कोडापे एवं मनोहर दीक्षित को उत्तेजनार्थ घोषित किया गया. गायिका स्नेहल रानडे एवं तबला वादक किशेर लांडगे नें परीक्षक के रुप में काम किया. प्रतियोगिता के यशस्वीता के लिये दिलीप गुलकरी, किशोर बेल्लुरकर एवं आसावरी गोसावी नें परिश्रम उठाये.