नागपुर :- हजरत बाबा ताजुद्दीन के 101वें सालाना उर्स पर सेवारत मनपा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की दस्तारबंदी हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की जानिब से किया गया. इस दौरान ताजाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी फारूख बावला, बुर्जिन रांडेलिया, हाजी इमरान ताजी, मुस्तफ़ाभाई टोपीवाला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया सहित अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी मिलिंद कापसे, बलराम थोरात, अनिल नवघरे, सुदेश कुमार वानखेड़े, भरत पत्यवे उपस्थित थे.