एनएफबीएमद्वार ऑडियो डिवाइस का वितरण
नागपूर:- आज का युग तकनीक का है और बाजार में कई प्रकार के उत्कृष्ट उपकरण उपलब्ध हैं। बैंक ऑफ इंडिया, नागपुर जोन के जोनल मैनेजर जय नारायण का मानना है कि दृष्टिबाधितों को दिए जाने वाले हाई-टेक ऑडियो डिवाइस उनके जीवन को गति देंगे।
एनएफ बीएम नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड, महाराष्ट्र (एनएफ बीएम) विदर्भ विभाग, नागपुर ने शनिवार को अमृत भवन, नागपुर में ऑडियो डिवाइस वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कुल 150 नेत्रहीन पुरुष और महिलाओं को ऑडियो डिवाईस दिए गए। समारोह की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया, नागपुर जोन के जोनल मैनेजर जय नारायण ने की, जबकि वेकोली नागपुर के सीएसआर के उप महाप्रबंधक अजयनाथ वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शाह चारी एंड कंपनी के ए. वेंकटेश चारी और बैंक ऑफ इंडिया, नागपुर जोन के उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुधाकर दुशेट्टीवार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जय नारायण ने दृष्टिबाधितों को मुद्रा योजना की जानकारी दी। यदि आपके पास कोई आयडिया है और वित्तीय कठिनाइयों के कारण साकार नहीं हो सकता है, तो बैंक ऑफ इंडिया आपके सपने को पूरा करने में आपकी मदद करेगा, उन्होने कहां ।
दृष्टिबाधित लोगों की जरूरतें अन्य दिव्यांगों की तुलना में अधिक हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में भी उन्होंने जो प्रगति की है, वह सराहनीय है, सुधाकर दुशेट्टीवार ने लोगों से लक्ष्य बड़ा रखने का आग्रह करते हुए कहा, आप कोई भी काम करने में सक्षम हैं।
अजयनाथ वर्मा ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक किया जाए तो एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने सीएसआर फंड से उपकरणों के वितरण की इस पहल में भाग लेने के लिए बैंक ऑफ इंडिया को धन्यवाद दिया।
एनएफ बीएम विदर्भ के अध्यक्ष देवराव मेश्राम ने दृष्टिबाधितों के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए यह संस्था उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस अवसर पर दृष्टिबाधित लोगों के मदत के लिए हमेशा तयार रहनेवाले बँक ऑफ इंडिया स्टाफ युनियन के अध्यक्ष सत्यशील रेवतकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंचसंचालन रेवराम टेम्भूर्णीकर ने किया । गौरीशंकर बावणे ने आभार प्रदर्शन किया .