नागपूर :- अमेरिका के लास वेगास, निवडा में 24 से 29 सितंबर, 2024 तक आयोजित MINExpo International 2024 में वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी भाग लेंगे। यह माइन-एक्सपो, खदानों में प्रयोग की जा रही तकनीकी पर केन्द्रित है तथा इस में 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस माइन-एक्सपो की महत्वपूर्ण बात यह है कि इस में खनन क्षेत्र की कंपनियां, रिसर्च करने वाली संस्थाएं तथा इस क्षेत्र के स्पलायर आदि शामिल होंगे, जिससे इस एक कार्यक्रम में दुनिया भर में कोयला खनन में इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीकी एवं रिसर्च की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
इस माइन-एक्सपो में कोल-गैसीकरण (Coal Gasification) के विभिन्न पहलुओं पर सत्र रखे गए है। 30 सितंबर, 2024 को श्री द्विवेदी ‘कोल इंडिया का परिचय एवं भारत में गैसीकरण का व्यावसायीकरण’ विषय पर आयोजित सत्र में बतौर वक्ता सहभागी होंगे।
इस दौरान जे. पी. द्विवेदी माइन-क्लोशर पर आधारित स्टडी-टूर में भी भाग लेंगे। यह स्टडी-टूर अमेरिका के ईस्टर्न अपालाचिया क्षेत्र में आयोजित की गई है। द्विवेदी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके है ।