– मांगलकर परिवार में माता महालक्ष्मी काआगमन
काटोल :- काटोल नगरी के सरस्वती नगर में विगत 55 वर्षों से यहाँ के ज्ञानेश्वर विठ्ठलराव मांगलकर के निवास पर देवी महालक्ष्मी की स्थापना की जाती है.इस वर्ष भी (आज )21सितंबर को विषेश सजावट के साथ साथ विषेश आकर्षण में पक्षीयों का राजा अपना राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों से कलाकृति बनाकर सजावट कर माता महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ माता को विराजमान किया गया है. कल 22 सिंतबर श्याम को माता महालक्ष्मी भोजनप्रसादी नेवैद्य पूजन कर प्रसादी ग्रहण करने आयोजन किया जाता है!