सुगंधित तंबाकु जप्त,१ आरोपी गिरफ्तार

नागपुर – गुप्त सुचना के आधार पर नागपुर क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के टीम ने शांतिनगर थाना अंतर्गत नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी की जाँच में सुगंधित तंबाकु के साथ कुल 5,44,000/- रू मुदेमाल जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी का नाम रुपेश गजानन निखारे ,रहवासी लाल गंज झाडे चौक, शांतिनगर नागपुर को क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के टीम ने दि.१४-०४-२२ गुरुवार को गिरफ्तार किया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के टीम को गुप्त सुचना मिली थी की शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक स्कॉर्पियो गाड़ी में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकु की तस्करी की जा रही है | इस आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के टीम ने नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी क्र MH-31-AH-9303 को रोक कर उसकी तलाशी ली | तलाशी के दौराना स्कॉर्पियो गाड़ी में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकु अंदाजे ४०-४० किलो के २ बोरे बरामद हुए ,जिसकी कुल किमत अंदाजे 44,000/- के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी किमत 5,00,000/- रू ऐसे कुल 5,44,000/- का मुदेमाल जप्त किया|आरोपी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में कलम 188,272,273 और 328 भादवी. सहकलम 59 अन्न व सुरक्षा व मानदे अधिनियम कायदा अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को शांतिनगर पुलिस के हवाले किया गया है|आगे की जाँच शांतिनगर पुलिस कर रही है|

यह कारवाई पोलीस उपायुक्त (डिटेक्शन ) चिन्मय पंडीत,  सहाय्यक पोलीस आयुक्त ( डिटेक्शन ) रोशन पंडीत इनके मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक विठ्ठलसिंग राजपूत इनके आदेश पर पो.ह दशरथ मिश्रा, पो.ह. श्याम अंतुलवार, पो.ह. अनिल जैन, पो.शि.अनुप तायडे, पो.शि. संतोष चौधरी, पो.शि.दीपक लाकडे ने की|

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

लोडशेडिंगमुळे त्रस्त नागरिकांना घेऊन जि प सदस्य प्रा-अवंतिका लेकुरवाळे धडकल्या मौदा महावितरण कार्यालयावर

Fri Apr 15 , 2022
संदीप कांबळे, कामठी कामठी ता प्र 15: – मागील आठवड्यापासून काही गावांमध्ये तीन-तीन वेळा लोडशेडिंग यामुळे नागरिक त्रस्त झाले होते त्यांना न्याय मिळवून देण्यासाठी उपकार्यकारी अधिकारी महावितरण टेंभुर्ने यांच्या कार्यालयांवर सत्ता पक्ष नेता तथा सदस्य जि.प. नागपुर प्रा अवंतिका लेकुरवाडे यांच्या नेतृत्वात व कामठी पंचायत समिती उपसभापती-आशिष मल्लेवार ,सदस्य दिलीप वंजारी यांच्यासमवेत निंबा, शिवनी, वरंभा, आसलवाडा, केसोरी, इत्यादी गावातील नागरिकांसह […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com