इस्कॉन के अन्नामृत द्वारा सिम्स हॉस्पिटल प्रांगण में भोजन वितरण प्रारंभ

नागपूर :- अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के निर्देशन में अन्नामृत फाउंडेशन नागपुर द्वारा सिम्स हॉस्पिटल, बजाज नगर के प्रांगण में जनरल वार्ड के मरीजों के रिश्तेदारों को प्रतिदिन नियमित रूप से लंच एवं डिनर वितरण के कार्यक्रम का आज से शुभारंभ हुआ। रामानुज नगर, कलमना मार्केट भरतवाड़ा रोड पर निर्मित श्रीमती स्वर्णलता एवं श्री गोविंद दासजी सर्राफ (तुमसरवाले) सेंट्रलाइज्ड किचन में विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से भोजन तैयार किया जाता है.

कार्यक्रम में सर्व प्रथम वीआयए के भूतपूर्व प्रेसिडेंट एवं सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रवीण तापड़िया ने मुख्य अतिथि भूतपूर्व सांसद एवं एसएमएस के चेयरमैन अजय संचेती, विशेष अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर निलेश साठे एवं अन्नामृत फाऊंडेशन नागपुर के चेयरमैन डॉ. श्यामसुंदर शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया। सिम्स के जिन ट्रस्टियों एवं डॉक्टर्स ने सहयोग किया उनमें प्रमुख है अनिल पारख (वाइस चेयरमैन), मुकेश अग्रवाल (सेक्रेट्री), संजय राठी, विजय उमेश शर्मा, जी. एम. जवनजाल, डॉ लोकेंद्र सिंह (प्रेसिडेंट), डॉ विजय अग्रवाल (वाइस प्रेसिडेंट), डॉ नितिन चांडक, डॉ नीरज बाहेती, डॉ शिरिश देशपांडे, डॉ संजीवनी केलकर, डॉ पंकज सारडा इत्यादि।

सिम्स मैनेजमेंट द्वारा कंपाउंड के अंदर भोजन वितरण कक्ष का निर्माण करवाया। अजय संचेती ने सभी अतिथियों के साथ मिलकर, रिबन काट कर एवं कपूर आरती के साथ नारियल फोड़ कर भोजन वितरण कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया। पूजन कार्य एवं रिबन कटिंग में अन्नामृत फाऊंडेशन नागपुर के मैनेजर राजेंद्रन रामन, डायरेक्टर द्वय भगीरथ दास एवं प्रवीण साहनी ने सहयोग किया।

अंत में सभी अतिथियों ने भोजन वितरण केन्द्र से मरीजों के साथ आने वाले सैंकड़ों लोगों को भोजन वितरित किया। वितरण करने वालों में सिम्स के ट्रस्टी एवं डॉक्टर्स के अलावा कई आमंत्रितों ने भी इस कार्य में लिए सहयोग दिया। डॉ मधुसूदन सारडा, अनिल सरडा, नागेश जैन, महेश लाहोटी, महेश झाडे पाटील, सुभाष लाहोटी, रमाशंकर अग्रवाल, रामानुज असावा (कंपनी सेक्रेटरी), अनिल भागडीकर, के. वी. सुरेश, विवेक देशपांडे, विनोद अग्रवाल, एड. सुरेश मेहाडिया, रिमाचंद कालेजी (इन्फोसेप्ट्स फाउंडेशन), गिरीश कोठारी (C.S.), सत्यनारायण शर्मा, नंदकिशोर प्रभु इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

– डॉ. श्यामसुंदर शर्मा

चैयरमैन अन्नमृत फाउंडेशन नागपुर

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आयजी आरती सिंग यांच्या अध्यक्षतेत एसआयटी, तीन पोलिस निलंबित, फास्टट्रॅक सुनावणी, उज्वल निकम विशेष सरकारी वकील - देवेंद्र फडणवीस 

Wed Aug 21 , 2024
नवी दिल्ली :- बदलापूर येथे घडलेली घटना अतिशय दुर्दैवी असून, निंदनीय आणि मन हेलावून टाकणारी आहे. या प्रकरणात वरिष्ठ आयपीएस अधिकारी आरती सिंग यांच्या अध्यक्षतेत एसआयटी गठीत करण्याचे तसेच, कर्तव्यात कसूर करणार्‍या तीन पोलिसांना निलंबित करण्याचे आदेश देण्यात आले आहेत. या घटनेत जलदगती न्यायालयात खटला चालविण्यासाठी सुद्धा प्रस्ताव सादर करण्याचे आदेश ठाणे पोलिस आयुक्तांना देण्यात आले आहेत. या खटल्यासाठी विशेष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com