अनिल कुमार सिंह ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण किया

सीएमडी  मनोज कुमार ने दी शुभकामनाएँ

नागपुर – आज दिनांक 14.05.2022 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के नागपुर स्थित मुख्यालय में अनिल कुमार सिंह ने निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण किया। अनिल कुमार सिंह कोयला खनन, विशेषकर भूमिगत खनन में विशेष योग्यता के लिए जाने जाते है।

इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारीगण ने श्री अनिल कुमार सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व  अनिल कुमार सिंह वेकोलि मुख्यालय में महाप्रबंधक (समन्वय) के पद पर कार्यरत थे। उनका कोयला उद्योग में लगभग 37 वर्ष का दीर्घ अनुभव रहा है। उन्होंने आईएसएम, धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1985 में एक खनन अभियंता के रूप में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल में अपने करियर की शुरुआत की। यहां उन्होंने 17 वर्ष भूमिगत खदानों में कार्य किया।

इसके उपरांत  अनिल कुमार सिंह ने नवंबर 2002 से मार्च 2022 तक महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं बचाव, पर्यावरण और उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में महाप्रबंधक का दायित्व निभाया। उनके कई दायित्वों में से क्षेत्रीय महाप्रबंधक – लखनपुर क्षेत्र का कार्यकाल, कई रचनात्मक तकनीकी पहल तथा कोयला उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि की वजह से उल्लेखनीय रहा। कोयला उत्पादन में आवश्यक आधारभूत संरचना जैसे साइलो का निर्माण, पाइप बेल्ट कन्वेयर एवं 10 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता की वाशरी का निर्माण आदि कार्यों में उनका विशेष योगदान रहा।

उनके इस दीर्घ अनुभव का वेकोलि को निश्चित ही लाभ मिलेगा।  अनिल कुमार सिंह के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार ग्रहण करने से वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

प्रॉपर्टी व्यवसायिक तरुणावर हल्ला

Sat May 14 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी ता प्र 14-स्थानिक नवीन कामठी पोलीस स्टेशन हद्दीत येणाऱ्या रणाळा येथील गोकुल दूध डेअरी समोर काल रात्री 11 वाजेदरम्यान प्रॉपर्टी व्यवसायिक देवा मोहोड नामक तरुणावर कासीम नावाच्या तरुणाने विटाने डोक्यावर मारझोड करून गंभीर जख्मि केल्याची घटना घडली असून जख्मि देवा मोहोड उपचारार्थ नागपूर च्या मेयो इस्पितळात दाखल करण्यात आले तर यासंदर्भात जख्मि फिर्यादी देवा मोहोड […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!