सावनेर: न्यू नेशनल कैटरिंग और डेकोरेशन द्वारा आयोजित गणपति बप्पा के विसर्जन कार्यक्रम में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के भाइयों ने सभी श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया, जिससे हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश और मजबूत हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज बसवार, इरशाद शेख, अशफाक शेख, विवेक मीलमीले, इमरान शेख, बागड़े जी, विनीत पाटील, जुनेद शेख, पंकज बागड़े, आदिल शेख, कुलदीप, नावेद शेख, मानसी बागड़े, निधा शेख, सुरेंद्र बागडे, रवींद्र मस्के, आयशा शेख और सावनेर पुलिस के कई कर्मी उपस्थित थे।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि किस तरह सभी धर्मों के लोग एक साथ आकर पर्व का आनंद ले सकते हैं। गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर उत्सव को शांति और सद्भाव के साथ संपन्न किया।