बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति से ‘लाइव हॉल शो’ बना यादगार 

नागपुर:-पुराने और नए बॉलीवुड के बेहतरीन गानों की प्रस्तुति ने बॉलीवुड हंगामा म्यूजिकल ग्रुप एंड इवेंट्स का ‘लाइव हॉल शो’ यादगार बना दिया. अंजलि डबरासे द्वारा प्रस्तुत बॉलीवुड हंगामा म्यूजिकल ग्रुप एंड इवेंट्स ने साइंटिफिक सभागृह, आठ रस्ता चौक, लक्ष्मी नगर नागपुर में ‘लाइव हॉल शो विद राइजिंग टैलेंट एंड प्रोफेशनल म्यूजिशियन’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अंजलि व विशाल द्वारा प्रस्तुत गणेश नमन से हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश पांडव, वसंतराव डबरासे, मनीष पाटिल, डॉ. रश्मी तिरपुड़े, अस्मिता पोयाम, डॉ. अहिंसा और अमर तिरपुड़े, सुनीता इंगळे उपस्थित थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गायक विशाल नाहारकर ने ‘शॅडो शो सॉंग’ प्रस्तुत किया।

‘रंगीला रे’ और ‘ कोई नही है’ यह गीत पेश कर अंजली डबरासे ने उपस्थितों से वाहवा बटोरी. इसके अलावा गायक आर्या डबरासे ने ‘ले गई ले गई दिल’, उर्मिला घीचरे ने ‘मेरे ख्वाबो मे जो आये’, निकिता बेसरकर ने ‘सवार लू’, शोभा शर्मा ने ‘मन डोले तेरा तन डोले’, रिया सय्याम ने ‘उपर खुदा आसमा’ , गीता बावनकर ने ‘आजा रे परदेसी ‘, स्वाती बोरकर ने ‘ये मेरा दिल’, धीरज घीचरे ने ‘चांद जैसे मुखडे पे’ , उमेश कुमार ने ‘प्यार मांगा है’ , धीरज डेलीकर ने ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’ , अनिरुद्ध खडसे और वनश्री खडसे ने ‘कागज कलम दवात’, योगेश पसेरकर ने ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे’, विजेंद्र महाजन ने मुसाफिर हू यारों’, श्रीकांत साबळे ने ‘करवटे बदलते रहे’, मुरली खिलरानी ने ‘आजा आजा मैं हू’ , शेखर समुद्रे ने ‘तौबा ये मतवाली चाल’, किशोर कुलसंगे ने ‘ परदेसिया ये सच है’ ऐसे बेहतरीन और सदाबहार गीत पेश किये. कार्यक्रम का प्रभावी संचालन राजू व्यास एवं प्रमोद किटके ने किया।

 

 

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com