– श्रीमद् भागवत कथा तथा श्री ज्ञानेश्वरी पारायण धर्मोत्सव
– 21से28दिसंबर तक कोंढाली में भव्यतम् धर्मोत्सव
कोंढाली :- यहाँ के ठवलेपुरा स्थित अतिप्राचीन श्री विठ्ठल रूखमाई देवस्थान द्वारा प्रतिवर्षी नुसार इस वर्ष भी सर्व धर्मिय धर्मोत्सव नगरी कोंढाली नगरी में21से 28दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा एंव श्री ज्ञानेश्वर ग्रंथ का सामुहिक पारायण के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किये गये है.
इस धर्मोत्सव के अवसर पर 21 से 28 दिसंमबर तक भागवत वाचक ह.भ.प. गोरक्षनाथ भिल्लारे महाराज महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन तथा प्रबोधन किया जायेगा 26दिसंबर को श्री माऊली की पालखी का भव्य पालखी धर्मोत्सव का आयोजन किया गया है, तथा 28 दिसंमबर को 12बजे .ह.भ.प. पंकज महाराज पवार द्वारा गोपाल काला किर्तन का आयोजन किया गया है.
श्री विठ्ठल रूखमाई देवस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एंव श्री ज्ञानेश्वरी ग्रंथ पारायण के अवसर पर 21 से 28दिसंमबर तक किर्तन महोत्सव आयोजन में 21दिसंबर को ह.भ.प. सोपान काका काळपांडे – 22दिसंबर- ह भ प श्रीअनिल महाराज दातार,23दिसंबर-ह भ प-श्री कृष्णा पाटील,24दिसंबर ह.भ.प.श्री.श्री.108मौनानंद महाराज,25दिसंबर – ह.भ.प.श्री शास्त्रीचंद्रशेखर महाराज वारे , 26दिसंबर -ह भ प श्री हरिओम महाराज निंभोरकर, 27दिसंबर -ह भ प श्री पंकज महाजन पवार तथा 28दिसंमबर 12बजे से काले का किर्तन महोत्सव ह.भ.प. पंकज महाराज पवार काले के किर्तन के बाद भव्य महाप्रसाद के साथ धार्मिक महोत्सव के आयोजन के साथ ही इस धर्म महोत्सव के अवसरपर दैनिक कार्यक्रम -सुबह 05-30से श्री का अभिषेक,06 से 07काकडा,07-30 से 09-30, श्रीमद् भागवत कथा पारायण,10-00 -12-00 तथा 03-30 से 05-30श्रीमद् भागवत पुराण कथा, श्री ज्ञानेश्वरी ग्रंथ पारायण-07-30-से
09-30अपह्रांन 01 -30से03-00-श्री ज्ञानेश्वरी महापुराण कथा, साथही दैनिक कार्यक्रम शाम 06.-00से 07श्री हरी पाठ तथा रात्री -09से 11-00श्री हरी किर्तन का आयोजन किया गया है.
इसी प्रकार इस आयोजन के अवसरपर पर श्री संत गुलाब बाबा आश्रम में सुबह 06से 07तक प्राणायाम तथा योग शिबीर आयोजित किया गया है. यह जानकारी अखंड नाम संकिर्तन महोत्सव आयोजन समिती कोंढाली द्वारा दी गयी है.