एयरटेल एक्‍सट्रीम प्‍ले ने आहा तेलुगू और तमिल के साथ भागीदारी की, क्षेत्रीय कंटेन्‍ट का पोर्टफोलियो बढ़ाया

· आहा के साथ पोर्टफोलियो का विस्‍तार सुनिश्चित करता है कि एयरटेल एक्‍सट्रीम आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में ओटीटी के शौकीनों का भरोसेमंद ठिकाना बना रहे

· चालीस मिलियन से ज्‍यादा दर्शकों के साथ आहा भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहे क्षेत्रीय ओटीटी प्‍लेयर्स में से एक बना हुआ है

नई दिल्‍ली :- भारती एयरटेल (“एयरटेल”), भारत की प्रमुख संचार समाधान प्रदाता कंपनी, ने आज घोषणा की है कि एयरटेल एक्‍सट्रीम प्‍ले अब अपने सब्‍सक्राइबर्स के लिये आहा तमिल और तेलुगू की पेशकश करेगी। गौरतलब है कि यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही ओटीटी एग्रीगेटर सर्विस है और इसके पाँच मिलियन से ज्‍यादा पेड सब्‍सक्राइबर्स हैं।

आहा ओटीटी अल्‍लू अरविंद के गीता आर्ट्स और माय होम ग्रुप के बीच एक संयुक्‍त उपक्रम है। इसे 2020 में लॉन्‍च किया गया था। यह देश में सबसे तेजी से बढ़ रहे क्षेत्रीय ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक है। आहा ओरिजिनल कंटेन्‍ट की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला देता है। इसमें टॉक शोज और रियालिटी टीवी के अलावा 750+ फिल्‍में और 40+ ओरिजिनल शोज हैं।

इस गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए, एयरटेल डिजिटल के सीईओ आदर्श नायर ने कहा, ‘’अपने प्‍लेटफॉर्म पर हम टीम आहा का स्‍वागत करते हैं। हमें उनके साथ मिलकर काम करने और उनके कंटेन्‍ट को पूरे भारत में ले जाने की उम्‍मीद है। बीते वर्षों में हमने देखा है कि भारत में क्षेत्रीय कंटेन्‍ट का महत्‍व बढ़ रहा है और यह भाषा की बाधाओं को तोड़ रहा है। आहा के जुड़ने से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दर्शकों को सर्वश्रेष्‍ठ तमिल और तेलुगू कंटेन्‍ट मिलेगा। यह कंटेन्‍ट देश के दूसरे हिस्‍सों में भी दर्शकों तक पहुँचेगा। एयरटेल एक्‍सट्रीम प्‍ले देश का सबसे बड़ा ओटीटी एग्रीगेटर है, जिसमें हम ओटीटी प्‍लेयर्स का भरोसेमंद भागीदार बनने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हम खोज, मूल्‍य–निर्धारण और दूसरी चुनौतियों को हल करने में उनकी मदद भी करेंगे।’’

इस भागीदारी पर राकेश सीके, सीनियर वीपी एवं हेड- एसवीओडी एण्‍ड बिजनेस स्‍ट्रेटजी, आहा ने कहा, ‘‘हम एयरटेल एक्‍सट्रीम के साथ यह महत्‍वपूर्ण साझोदारी करके बहुत खुश हैं। यह हर तमिल और तेलुगू परिवार का हिस्‍सा बनने के हमारे मौजूदा मिशन में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। हमें उम्‍मीद है कि एयरटेल एक्‍सट्रीम के साथ भागीदारी हमारी पहुँच और प्रभाव को बढ़ाएगी। यह ज्‍यादा दर्शकों तक पहुँचने में हमारी मदद करेगी। साथ मिलकर हम मनोरंजन के अनुभव को नई परिभाषा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारा खास कंटेन्‍ट दर्शकों को बेहद पसंद आए।’’

एयरटेल एक्‍सट्रीम प्‍ले एक ही ऐप पर एग्रीगेट होने वाले ओटीटी कंटेन्‍ट के लिये भारत के सबसे बड़े गुलदस्‍ते की पेशकश करता है। एयरटेल के सब्‍सक्राइबर्स को उसके भागीदारों, जैसे कि सोनी लिव, लायंसगेट प्‍ले, चौपाल, होइचोइ, फैनकोड, मनोरमामैक्‍स, शेमारूमी, एएलटी बालाजी, अल्‍ट्रा, एरोसनाऊ, एपिकॉन, डॉकुबे, प्‍लेफ्लिक्‍स, आदि के प्रीमियम कंटेन्‍ट तक पहुँच मि‍लती है। वे एयरटेल एक्‍सट्रीम ऐप पर 20 कंटेन्‍ट पार्टनर्स के 40,000+ मूवी टाइटल्‍स और शोज देख सकते हैं। इसके लिये न्‍यूनतम रिचार्ज 148 रूपये से कराना होता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कढोली गावाच्या विकासासाठी सदैव तत्पर - सरपंच लक्ष्मण करारे

Wed Dec 27 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी तालुक्यातील कढोली गाव हे एक आदर्श गाव असून या गावाचा सरपंच म्हणून मला गावाचा विकास करण्याची संधी मिळाली असून या संधीचे सोने करीत गावाचा विकास हाच एक ध्यास आहे तसेच कढोली गावाच्या विकासासाठी सदैव तत्पर असल्याचे मौलिक मत कढोली ग्रा प चे सरपंच लक्ष्मण करारे यांनी गावातील विविध विकासकामांच्या भूमिपूजन कार्यक्रमा प्रसंगी व्यक्त […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!