नागपुर :- पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सलल्लाहो अलैहि व सल्लम) का जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी के तत्वावधान में निकले जुलूस का मोमिनपुरा चौक पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन नागपुर शहर की ओर से स्वागत किया जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई और तबर्रुक बांटा गया। मोमिनपुरा चौक पर यातायात सुचारू रखने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला इस मौके पर परिमंडल 3 के डीसीपी राजमाने मौजूद थे। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष जावेद अख्तर,युथ अध्यक्ष वकरुद्दीन अंसारी, हाजी नासिर भाई,शहर उपाध्यक्ष जुल्फेकार अहमद शानू, वसीम शेख, शाहिद नूरा, महासचिव सलीम खान,मोहम्मद अशफाक, रिज़वान अंसारी, शरीक जमाल,हाजी तस्लीम खान,रिज़वान अहमद,आरिफ शेख,कलीम अंसारी,मुजताबा अनारी,वसीम पटेल,हुसैन मुजीब भाई, नौशाद भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोमिनपुरा चौक पर यातायात सुचारू रखने एआईएमआईएम ने मोर्चा संभाला
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com