संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- सावन मास के उपलक्ष में आज रविवार रनाला स्थित गणेश मंदिर से नटवर बालाजी मंदिर स्थित श्री गीतेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़, कलश यात्रा भक्त गनों द्वारा निकाली गई. इस कावड़ यात्रा के मुख्य आकर्षण शंकर-पार्वती जी की संजीव झांकी थी इस कावड यात्रा के दौरान कामठी अर्बन निधि लिमिटेड, रनाला के सरपंच पंकज साबरे व नटवर बालाजी मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों को जगह-जगह अल्पोहार मिठाई का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि रनाला ग्राम पंचायत सरपंच पंकज साबरे, शितल चौधरी, जयराज नायडू मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. निखिल अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष बॉबी महेंद्र, संचालक जीतू दत्ता, सरोज राय,अभय मिश्रा, मुकेश कुशवाह, सहायक निखिल तामसेटवार,हरिओम दुबे, साईंराम शर्मा, प्रो.पराग सपाटे, राहुल समुतवार, रूपेश चकोले,लोकेश पांडे, हर्ष कुशवाह,अमोल नागपुरे आशीष हीवरेकर भक्त महिलाएं व बच्चे लोग उपस्थित थे.