संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- माजी जी प अध्यक्ष सुरेश भोयर इनके आदेशानुसार आज दिनांक 27 फरवरी सोमवार को मो इरशाद शेख व अनुराग भोयर के मार्गदर्शन में नागपुर जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस के महासचिव साजीद अंसारी के नेतृत्व में न.प.कामठी के मुख्याधिकारी को नाला सफाई एवं कम्पाउन्ड वाॅल के कार्य के लिए निवेदन सौंपा गया, जिसपर मुख्याधिकारी संदीप बोरकर ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,और संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर समस्या के निवारण करणे का आदेश दिया!
इस अवसर पर प्रदेश सेवादल के सहसचिव राजकुमार गेडाम, नागपुर जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद अंसारी, नागपुर जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस के महासचिव मो सलमान,शहर यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष आकाश भोकरे, अम्मार अंसारी, अरशद खान, मो.इरशाद ,रमीज अंसारी, जफिर अंसारी,तुफैल अंसारी,अझान शेख,आदि मान्यवर उपस्थित थे.