शाह को आईसीएआई की एमएसएमई और स्टार्टअप समिति में नियुक्ति 

नागपुर :- शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए जुल्फेश शाह को वर्ष 2024-25 के लिए आईसीएआई, नई दिल्ली की राष्ट्रीय एमएसएमई एवं स्टार्टअप कमेटी पे नामित किया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने एमएसएमई क्षेत्र की बेहतरी के लिए भारत सरकार को विशेषज्ञ सुझाव देने के दृष्टिकोण एवं एमएसएमई के सशक्तिकरण के लिए एवं संबंधित विभिन्न मुद्दों पर काम करने हेतु इस समिति का गठन किया है.उक्त समिति के तत्वावधान में आईसीएआय ने अपने एक्सपर्ट सदस्यों के सहयोग से भारतीय एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए एक स्थायी ढांचा विकसित करके विभिन्न क्षमता निर्माण उपाय करने की योजना बनाई है. इसका और एक उद्देश्य विभिन्न पहल के द्वारा एमएसएमई और स्टार्टअप के सशक्तिकरण के लिए तरीके और साधन विकसित करना भी है. सीए शाह ने समिति में योगदान करने का अवसर देने के लिए आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रंजीतकुमार अग्रवाल और उपाध्यक्ष सीए सी एस नंदा को धन्यवाद दिया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुंबई सीमा शुल्क विमानतळ आयुक्तालयाने गेल्या चार दिवसांत 9 किलो सोने केले जप्त

Sun Apr 21 , 2024
मुंबई :-विमानतळ आयुक्तालय, मुंबई सीमाशुल्क विभाग-III ने 15 ते 18 एप्रिल, 2024 या कालावधीत छत्रपती शिवाजी महाराज आंतरराष्ट्रीय विमानतळावर, 14 वेगवेगळ्या प्रकरणांमध्य 9.482 किलो पेक्षा जास्त सोने जप्त केले ज्याचे मूल्य सुमारे 5.71 कोटी रुपये इतके आहे. हे सोने तस्करांच्या शरीरावर, गुदाशयात, हातातील सामानात आणि त्यांनी परिधान केलेल्या अंतर्वस्त्रांच्या आत विशिष्ट खिशात लपवून ठेवलेले आढळले. या प्रकरणी एकूण आठ जणांना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com