नागपूर :- गांधी नगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल का १३वा वर्धापन दिन अतिशय उत्साहपूर्ण वातावरण मे संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पंजाबराव कृषि विद्यापीठ के माजी कुलगुरु शरद निंबाळकर थे, इस अवसर पार विविध क्षेऋ में कार्य करने वाले मान्यवर का सत्कार किया गया,जिसमे मुझे स्मिता पाटिल पुरस्कर से सम्मानित होने पर सत्कार किया गया, शरद निंबाळकर इन्के हस्ते ये सत्कार किया गया, ज्येष्ठ नागरिक मंडळ के अध्यक्ष आनंद पराडकर, धनराज चोपडे, अजय शिवणकर, पांपटीवार, विनोद जोशी, घारपुरे,संध्या गबने,गायत्री आदि मंडल के पधाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जेष्ठ नागरिकों की अच्छी उपस्थिति रही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन काफी सराहनीय रहा मंडल के सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यकम सफल रहा…