कथित नक्सली कनेक्शन: प्रोफेसर साईबाबा समेत सभी आरोपी बरी; हाई कोर्ट का फैसला

नागपुर :- मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने आतंकवादी गतिविधियों के मामले में आरोपी प्रो. गोकलकोंडा नागा साईबाबा उर्फ जी.एन. साईबाबा समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया. जस्टिस विनय जोशी और वाल्मिकी मेनेजेस ने फैसला सुनाया। फैसले से साफ हो गया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते वक्त कानून के प्रावधानों का सख्ती से पालन नहीं किया गया.

अन्य आरोपियों में महेश करीमन तिर्की, हेम केशवदत्त मिश्रा, प्रशांत राही नारायण सांगलीकर, विजय नान तिर्की और पांडु पोरा नरोटे शामिल हैं। नरोटे (शेष मुरेवाड़ा, जिला एटापल्ली) का 25 अगस्त 2022 को बीमारी के कारण निधन हो गया। साईबाबा 90% विकलांग हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। महेश तिर्की मुरेवाड़ा, एटापल्ली (गढ़चिरौली), मिश्रा कुंजबर्गल, जिला। अल्मोडा (उत्तराखंड), राही देहरादून (उत्तराखंड) सो, विजय तिर्की धरमपुर, पखांजुर, जिला. कांकेर (छत्तीसगढ़) के निवासी।

गढ़चिरौली सत्र न्यायालय ने 7 मार्च, 2017 को विजय तिर्की को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई, जबकि अन्य सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। साथ ही सभी पर कुल तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. उस फैसले के खिलाफ आरोपियों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की. अपील पर अंतिम सुनवाई पिछले साल 7 सितंबर को पूरी हुई थी. इसके बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

ऐसी कार्रवाई की गई

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत गढ़चिरौली जिले से हुई. गढ़चिरौली स्पेशल ब्रांच में कार्यरत तत्कालीन सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल अवाद को गोपनीय जानकारी मिली थी कि महेश तिर्की और पांडु नरोटे प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) और आरडीएफ के सक्रिय सदस्य हैं. इसलिए पुलिस उन दोनों पर नजर रख रही थी. दोनों की मुलाकात 22 अगस्त 2013 को अहेरी बस स्टेशन पर हुई थी. पुलिस को संदिग्ध गतिविधि दिखी और हेम मिश्रा समेत दोनों को हिरासत में ले लिया. आगे की जांच में पता चला कि साईं बाबा ने देश विरोधी साजिश की जानकारी मिश्रा के जरिए नक्सली नर्मदाक्का के लिए भेजी थी. बाद में पता चला कि इस साजिश में राही और विजय तिर्की भी शामिल थे. परिणामस्वरूप इन छह आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महावितरणच्या लाईनवुमेन हंसा कुर्वे यांचा दिल्ली येथे गौरव

Tue Mar 5 , 2024
नागपूर :- वीज वितरण क्षेत्रात लाईनवुमन म्हणून पुरुषांच्या बरोबरीने काम करणा-या हंसा कुर्वे या महावितरणच्या नागपूर परिमंडलांतर्गत लष्करीबाग उपविभागाअंतर्गत कार्यरत वरिष्ठ तंत्रज्ञ आणि लष्करीबाग उपविभागाचे अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता हेमेंद्र गौर यांचा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण आणि टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्युशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने नवी दिल्ली येथील इंडीया हॅबिटॅट सेंटर येथे आयोजित लाईनमन दिवस 2024 या कार्यक्रमात गौरव करण्यात आला. लाईनवुमेन म्हणुन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com