अब दोसर वैश्य और प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन से नागपूर मेट्रो शेयर ऑटो रिक्षा शुरु

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :- महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो स्टेशन तक और मेट्रो स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक (फर्स्ट माइल और लास्ट माइल कनेक्टिविटी) यात्रियों को पहुंचाने के लिए अनेक उपाययोजना की जा रही है इसी अंतर्गत शुरु की गयी शेयर ऑटो रिक्शा सेवा, नागपूर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत सर्व प्रथम यह सेवा कस्तुरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन से शुरु कि गयी थी अब उसके बाद दोसर वैश्य और प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन यह सेवा की आज से शुरु कि गयी !

महामेट्रो संचालक (स्ट्रॅटेजिक प्लांनिंग) अनिल कोकाटे, महाप्रबंधक (संचलन) सुधाकर उराडे,सहायक प्रादेशिक परिवहन आयुक्त (शहर) रवींद्र भुयार, सहायक प्रादेशिक परिवहन आयुक्त (पूर्व) तुषार हटवार नागपुर ऑटो संघटना के अध्यक्ष जीवन तायवाडे, विलास भालेकर, देवव्रत विश्वास, महा मेट्रो के अधिकारी तथा ऑटो संघटना के पदाधिकारीयो ने झेंडा दिखाते हुए यह सेवा शुरु की !

इस सेवा के चलते मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने और मेट्रो से यात्रा करने के बाद गंतव्य स्थान तक पहुंचना बेहद सुविधाजनक और सुखद होगा. यह संकल्पना केवल मेट्रो से यात्रा करना आसान नहीं करेंगी बल्कि, नागपुर के रहवासियों के लिए एक बडा गेम चेंजर साबित होगी जो कि, फिडर सेवा प्रदान कर मेट्रो स्टेशन के आस-पास के शहर के महत्वपूर्ण परिसर को जोडेगी. फिलहाल तीन मेट्रो स्टेशन से यह सेवा शुरु कि गयी है जिसे अन्य मेट्रो स्टेशन से भी शुरु किया जाएगा !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘छत्रपती शिवाजी महाराज’ चेतनेचा संचार करणारा प्रेरणामंत्र - प्रधान सचिव विकास खारगे

Fri Feb 16 , 2024
– छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती निमित्त ‘दिलखुलास’ आणि ‘जय महाराष्ट्र’ कार्यक्रमात विशेष मुलाखत    मुंबई :- ‘छत्रपती शिवाजी महाराज’ हा चेतनेचा संचार करणारा प्रेरणामंत्र आहे. त्यांचे विचार जगभरात जनाजनांत आणि मनामनांत पोहोचविण्याचा निश्चय राज्य शासनाने केला आहे. यासाठी सांस्कृतिक कार्य विभागामार्फत 19 फेब्रुवारी 2024 रोजी छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त विविध कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले असून या कार्यक्रमांमध्ये नागरिकांनी जास्तीत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com