खाटू श्याम एवं जीण माता के प्रति भारी आस्था प्रदर्शित

– महाराष्ट्र अग्रवाल सम्मेलन ने दिखाई भव्य फिल्में

नागपुर :- महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन (नागपुर जिला) द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 8 और 9 सितंबर को रात्रि अग्रवाल समाज सहित खाटू श्याम जी तथा आदिशक्ति जीण माता के भक्तों के लिए राजस्थानी भाषा में दो अनुपम भक्तिमय, संगीतमय, रंगीन फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन कराया गया. ये फिल्में हैं – हारे का सहारा खाटू नरेश श्याम बाबा की महिमा पर आधारित “म्हारा श्याम धणी दातार” एवं आदिशक्ति अवतार जीण माता की अमरकथा “जय जीण माता”. लगभग ढाई घंटे अवधि की फिल्में सिविल लाइन्स स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में बड़े स्क्रीन पर दिखाई गईं. दोनों फिल्में देखने बड़ी संख्या में पहुंचे नर नारी भक्तगण आस्था के सागर में गोते लगाते रहे और श्याम जी, जीण माता जी के जयकारे लगाते रहे. फिल्मों के निर्माता तथा मुख्य अभिनेता सनी अग्रवाल तथा सह अभिनेत्री रेखा वशिष्ठ भी आकर्षण का केन्द्र रहे. सनी अग्रवाल नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित रहे हैं और आपने राजस्थानी, मारवाड़ी, गुजराती सहित अनेक हिन्दी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर विभाग महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल तथा महामंत्री अभय अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही धार्मिक फिल्में पहली बार शहर में दिखाई गईं. फिल्म प्रदर्शन के पूर्व औपचारिक रूप से अग्र दैवत माता महालक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी, खाटू श्याम बाबा तथा जीण माता की सुसज्जित प्रतिमाओं को अतिथियों के करकमलों से माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना की गई. फिल्म शो के प्रमुख अतिथियों के रूप में फिल्म के कलाकार सनी अग्रवाल, रेखा वशिष्ठ, सम्मेलन के प्रमुख संरक्षक गण अरुण रामस्वरूप अग्रवाल, आशा लालचंद गर्ग, राजकुमार जैन, एडवोकेट बीजे अग्रवाल, ओमप्रकाश चोखानी परिवार के पवन तथा पंकज चोखानी, महेश गोपीकिशन अग्रवाल (राजारामका परिवार), संजय पूरणलाल अग्रवाल तथा उमेश गोविंदराम अग्रवाल (कानोडिया) व धर्मपत्नी दीपा अग्रवाल, श्री जीण माता प्रचार सेवा समिति वर्धा के संस्थापक शैलेश सराफ, सपना सराफ व सुनील हजारी प्रमुखता से उपस्थित थे. अध्यक्ष संदीप अग्रवाल तथा पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को शाल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया. सनी अग्रवाल को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. वर्धा से भी अनेक जीण माता भक्त पधारे. दोनों फिल्मों के सफल प्रदर्शन के लिए कोषाध्यक्ष अशोक आर. अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगदीश खेतान और विक्की गर्ग, सहसचिव गिरिश लिलडिया, अनिता अग्रवाल, कविता सिंघानिया, समन्वयक राजेश अग्रवाल सहित सम्मेलन कार्यकारिणी के सदस्य गोपीकृष्ण टिबड़ा, संजय गुप्ता, मनीष जैन, प्रह्लाद कानोडिया, अजय जैन, सीए विवेक खेमका, सीए अशोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, सीए शम्भुदयाल टेकरीवाल, विजय लोहिया , संजय गोयल, अनिल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, गजाधर मेहाड़िया, दीप्ति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सविता अग्रवाल, सीए कीर्ति अग्रवाल , नम्रता लीलाड़िया, रजनी अग्रवाल तथा जीण माता मंदिर शक्तिधाम, इतवारी के जेके अग्रवाल, राजीव चौधरी, कन्हैया अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजकुमार दिवानका, अग्रवाल डिजिटल के विनोद अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल आदि ने ने कार्य किया. दर्शकों के लिए प्रसाद जलपान की भी उत्तम व्यवस्था की गई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुंडेंच्या तिन्ही मुले त्यावर थेट भाजपाची फुली…

Wed Sep 13 , 2023
अकोला जिल्ह्यातल्या ग्रामीण भागातून कधीकाळी मुंबईत आलेला एक पत्रकार त्याने आणि आमच्या भावाने यदु जोशीने एकाच दिवशी पत्रकारितेला सुरुवात केली पुढे हा पत्रकार यासाठी ठार वेडा झाला कि एका महिला नेत्याच्या व्यसनी नवऱ्याला तो मामा म्हणायचा आणि या मामाने त्याला कुटुंबातल्याच एका मुलीशी लग्न लावून देण्याचे वचन दिले होते जे न निभावल्या गेल्याने हा पत्रकार वेडा झाला त्याउलट यदुने मात्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!