छात्रों को शालेय साहित्य का वितरण

– पुलक मंच परिवार का उपक्रम

नागपुर :-  अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के आशीर्वाद, प्रेरणा से वाठोडा लेआउट स्थित हमारी पाठशाला उच्च विद्यामंदिर में छात्रों को रजिस्टर, पेन, पेंसिल, पाउच, रबर, पानी बोतल अन्य शालेय साहित्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की सुबह किया गया था. समारोह की अध्यक्षता श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर ने की. अतिथि श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, सुप्रसिद्ध समुपदेशक संजय नखाते, कुंदकुंद शिक्षण संस्था के सचिव राजेंद्र नखाते, अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, स्कूल की मुख्याध्यापिका वृषाली चंदनखेड़े , महिला मंच की अध्यक्षा कल्पना सावलकर उपस्थित थी. संचालक राजेंद्र नखाते ने स्कूल द्वारा। चलाए जानेवाले उपक्रमों की जानकारी देते हुए बताया स्कूल के शिक्षक छात्रों के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं जिसका परिणाम १० वी और १२ वी परिणाम इस वर्ष १०० प्रतिशत आया हैं. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने पुलक मंच परिवार किए हुए हुए कार्यों की जानकारी दी. शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी ने बताया छात्रों को शालेय साहित्य समय पर मिले उनके पालकों पर जादा आर्थिक बोझ नहीं गिरे, छात्रों की शिक्षा निरंतर चलती रहे. सुप्रसिद्ध समुपदेशक संजय नखाते ने छात्रों को प्रोत्साहन पर मार्गदर्शन किया. बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेकर शिक्षा में प्रगति करना चाहिए. समारोह के अध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर ने कहा छात्रों ने अपने जीवन में कठोर परिश्रम करना चाहिए. जीवन में हमे आगे जाकर क्या बनना हैं आगे जाकर दसवीं परीक्षा देते हुए निर्णय लेना चाहिए. जीवन में परिश्रम के बिना व्यक्ति आगे बढ़ता ही नही है. स्कूल के छात्रों को यथासंभव सहयोग आश्वासन दिया. समारोह का संचालन शिक्षिका पूनम पडोले ने किया. आभार राजेश जैन ने माना. कार्यक्रम के संयोजक राजेश जैन और अविनाश शहाकार थे. कार्यक्रम के विशेष सहयोगी सूरज जैन पेंढारी, नरेश मचाले, प्रकाश उदापुरकर, राजेश जैन, कल्पना सावलकर, प्रतिमा सावरकर, मनीषा शहाकार, धनश्री कापसे थी.

समारोह में रमेश उदेपुरकर, अनंतराव शिवनकर , नितिन रोहणे, दिलीप सावलकर, पराग कोरडे, प्रतिभा नखाते, मनीषा नखाते, योगिता जैन आदि उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनेतून शुभमने बांधला तलाव

Mon Jul 17 , 2023
भंडारा :- भंडारा जिल्हा हा तलावांचा जिल्हा म्हणून ओळखला जातो. जिल्हयात अनेक नैसर्गीक तलाव व तळी आहेत. जिल्हयात मासेमारी मोठया प्रमाणावर चालते. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनेतून धारगाव जवळील डव्वा या गावातील युवा मत्सय शेतकरी शुभम वानखडे यांनी तलाव बांधकाम केले आहे. नुकतीच जिल्हाधिकारी योगेश कुंभेजकर यांनी या तलावाला भेट देवून पाहणी केली.यावेळी या विभागाचे सहाययक आयुक्त उमाकांत सबनिस उपस्थित होते. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com