कोल मिनिस्टर्स अवार्ड से टीम वेकोलि में उत्साह

– सस्टेनेबिलिटी की श्रेणी में प्रथम तथा गुणवत्ता में द्वितीय पुरस्कार

नागपूर :- संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दि. 06 जून 2023 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को कोल मिनिस्टर्स अवार्ड – 2023 प्रदान किया. कम्पनी की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा निदेशक तकनीकी (संचालन) जे पी द्विवेदी ने यह अवार्ड ग्रहण किया. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वेकोलि को पाँच ‘कोल मिनिस्टर अवार्ड 2022-23’ प्राप्त हुए. कंपनी द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए, सस्टेनेबिलिटी की श्रेणी में प्रथम तथा गुणवत्ता की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

कोल इंडिया लिमिटेड के सर्वोत्कृष्ट संचालित कोयला क्षेत्रों की Large Area (Production 5-15 MTPA) श्रेणी में उमरेड तथा माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम डी साबिर एवं वी के गुप्ता तथा Medium Area (Production 5-15 MTPA) श्रेणी में वणी नार्थ क्षेत्र के आलोक ललित कुमार को कोल मिनिस्टर अवार्ड से नवाजा गया.

सस्टेनेबिलिटी तथा गुणवत्ता के लिए प्राप्त इन अवार्डस का श्रेय WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशकगण मनोज कुमार ने टीम WCL को दिया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कम्पनी कर्मियों की मेहनत का सुखद प्रतिफ़ल है. कुमार ने कहा कि प्राप्त इस पुरस्कार से निश्चय ही हमारी टीम का उत्साह बढ़ेगा . इस समारोह में अमृत लाल मीना, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, तथा कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, एम. नागाराजू, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुषंगी कंपनियों के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशकगण, कोल इण्डिया तथा अनुषंगी कंपनियों के निदेशकगण प्रमुखता से उपस्थित थे. इन उपलब्धियों से वेकोलि में हर्ष व्याप्त है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विरसी येथे शिवराज्याभिषेक दीन साजरा

Wed Jun 7 , 2023
कोदामेंढी :- रेवराल पं.स.क्षेत्र अंतर्गत येत असलेल्या विरसी ग्रा.पं.भवन समोरील प्रांगणात दि. ०६ जून मंगळवारला छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या फोटोला माल्यार्पण व पूजाअर्चना करुन शिवराज्याभिषेक दीन साजरा करण्यात आला. याप्रसंगी सरपंचा लक्ष्मी चौधरी ,उपसरपंच पंकज वानी,ग्रा.पं.सदस्या,चंद्रकला चौरे,अनिता पारेकर ,माला सोनवणे,श्रीनिवास कोरा,पतीराम सोनवणे,ज्ञानेश्वर राऊत, सचिव मोनाली चौधरी,राधेश्याम बरबटे समेत ग्रामवासी उपस्थित होते. https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com