श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला समिति की सभा सम्पन्न, ‘नानीबाई रो मायरो’ की तैयारी पूर्णता पर

नागपुर :- श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला समिति की ओर से तथा श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत, श्री माहेश्वरी युवक संघ व राधा कृष्ण उत्सव मंडल के सहयोग से 25 फरवरी से 27 फरवरी तक ‘नानीबाई रो मायरो’ का आयोजन श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, हिवरीनगर में किया गया है। इसका समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा. कथा वाचक रामप्रसाद महाराज-जोधपुरवाले कथा का रसपान कराएंगे. कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष जयश्री बियाणी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी अपनी पूर्णता पर है।25 फरवरी को कथा की शोभायात्रा सुबह 9 बजे राधाकृष्ण मंदिर से माहेश्वरी भवन तक निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि कथा के साथ ही 25 फरवरी से विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रि 8 बजे भजन संध्या, 26 फरवरी को फूलों की होली, 27 फरवरी को मोटिवेशनल स्पीच सुबह 9 बजे से होगा. विशेष सत्र में अमृतरामजी महाराज मार्गदर्शन करेंगे.

बैठक में सचिव राधिका मूंधडा, संयोजिकाएं मनीषा सारडा, संगीता बियाणी, शशिकला मालू, प्रेरणा दरक, प्रीति मालू ,रेखा कैलाश बजाज, शिल्पा सोनी, सीमा लगड, अलका बियाणी, वंदना झंवर, मंजू हुरकट, संगीता विद्याणी, लता बृजकिशोर मणियार, लता मणियार, मीना दरक, सोनल सारडा, अंशु काबरा, प्रेरणा दरक, शशी मालू, सीमा माहेश्वरी, पूनम हेडा, ललिता काबरा, अर्चना काबरा, प्रियंका डागा, राधा बागडी, नेहा सारडा, सावित्री डोडिया, राजश्री झंवर, श्रीकांता काबरा, ज्योति बजाज, पूजा मानधना, कृति राठी, श्रद्धा दरक, मंजू हुरकट, अलका बियाणी, कल्पना मूंधडा, कोमल काबरा, सुनीता काबरा, प्रीति मालू, शिल्पा सोनी, शैलजा राठी, सीमा सोमाणी, कृष्णा करवा, मंजू झंवर, रेखा बजाज, राजश्री सोनी, मीना काबरा, अनिता बजाज, अलका सारडा, भावना सोमाणी, स्वाति चांडक, वंदना झंवर, पद्मा सारडा सहित अन्य उपस्थित थीं। सभी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कढोली गावात भूमिपूजन सोहळा

Tue Feb 21 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी तालुक्यातील कढोली गावात जलजीवन मिशन योजने अंतर्गत आमदार टेकचंद सावरकर यांच्या शुभ हस्ते 41.17लक्ष रुपयाच्या निधीतून विकासकामाचे भूमीपूजन करण्यात आले.दरम्यान आमदार चंद्रशेखर बावनकुळे व आमदार टेकचंद सावरकर यांच्या अथक प्रयत्नामुळे कढोली गावाला 41.17लक्ष रुपयांचा निधी मंजूर केल्याबद्दल सरपंच ब्रह्मण करारे यांनी आमदार चंद्रशेखर बावनकुळे, आमदार टेकचंद सावरकर तसेच माजी जी प सदस्य अनिल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com