– एनडीटीवी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे की जानकारी दी है।
नागपुर :- NDTV के नए बोर्ड ने RRPR के निदेशक पद से प्रणव राय और राधिका रॉय का इस्तीफा मंजूर कर दिया है।और इसी के साथ अब एनडीटीवी पूरी तरह से अदाणी ग्रुप का हो गया है। इसी के साथ बोर्ड ने संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से RRPR के निदेशक के रुप में नियुक्त कर दिया है।
एनडीटीवी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे की जानकारी दी है। अडानी समूह ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
बता दें, बीते अगस्त में, अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाले VCPL ने शेयर ट्रांसफर करने को लेकर एक वांरट जारी किया था। लेकिन सेबी द्वारा राधिका व प्रणय रॉय पर स्टॉक एक्सचेंज गतिविशियों में भाग लेने पर दो साल तक रोक लगी होने के कारण यह शेयर ट्रांसफर नहीं हुए थे। रोक की यह मियाद 26 नवंबर को खत्म हुई और 28 नवंबर को RRPR ने VCPL को यह शेयर ट्रांसफर किए।
यह ओपन ऑफर 22 नवंबर से जारी होकर 5 दिसंबर तक रहेगा। इस ओपन ऑफर में अदाणी समूह ने 294 प्रति शेयर की पेशकश की है।