मोहाली – पंजाब के मोहाली में छात्राओं के कथित अश्लील वीडियो फिल्माने का मामला गर्माया हुआ है। मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का है। फिलहाल, पुलिस ने भी कर्रवाई तेज कर दी है और तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। बीते दिन यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
मोहाली के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अश्लील वीडियो मामले में तनाव बढ़ता जा रहा है। खबर है कि विवि को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी वॉर्डन्स के तबादले किए गए हैं। कहा जा रहा है कि बढ़ते तनाव के बीच कई छात्र हॉस्टल छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं को कनाडा से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कॉल के जरिए वीडियो वायरल करने की धमकियां दी जा रही हैं।