5001 दीपों से जगमगाएगा प्राचीन शिव मंदिर परिसर

– दक्षिण भारतीय कार्तिक दीपोत्सव आज

नागपुर :- कार्तिक मास के अवसर पर बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में दक्षिण भारतीय कार्तिक दीपोत्सव 2023 का आयोजन शनिवार 9 दिसंबर को शाम 7 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर 5001 दीपो को सामूहिक रूप से प्रज्वलित किया जायेगा। रंगोलियों से पूरे परिसर को सजाया गया। इस विलोभनीय दृश्य को देखने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया है।

गत 9 वर्षों से इस उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में सभी दीप दान कर सम्मिलित हो सकते है। सभी से अपना सहयोग आयोजन समिति के सदस्यों को देने का अनुरोध किया गया है।

यह उत्सव हर वर्ष कार्तिक मास में दक्षिण भारतीय समुदाय की ओर से मनाया जाता है। कार्तिक मास में दीप दान का विशेष महत्व बताया गया है।

कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु प्रकाशराव (गुण्डु), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली से संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के सदस्यों सहित सभी महिलामंडल व श्रद्धालु अथक प्रयास कर रहे है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

३०० कोटीचे सिमेंट रस्ते बांधकामासाठी निविदा प्रक्रियेला प्रारंभ, शासनाकडून मनपाला ३०० कोटी निधी प्राप्त

Sat Dec 9 , 2023
नागपूर :- नागपूर शहरातील विविध भागांमध्ये सिमेंट रस्ते बांधकामासाठी महाराष्ट्र राज्य शासनाकडून सिमेंट क्राँक्रीट रस्ते प्रकल्प-4 साठी ३०० कोटी रुपये निधी प्राप्त झालेला असून यासंदर्भात निविदा प्रकियेला नागपूर महानगरपालिकेद्वारे सुरूवात करण्यात आलेली आहे. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या मार्गदर्शनाखाली सदर ई-निविदा प्रक्रिया मनपाच्या सार्वजनिक बांधकाम विभागातर्फे राबविण्यात येत आहे. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!