गोवंश तस्करी के आरोप में 2 तस्कर गिरफ्तार

आशीष राउत खापरखेड़ा

खापरखेड़ा – गोवंशो तस्करी की कर कत्लखाने ले जाए जा रहे 7 मवेशियों को ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम ने मुक्त कराया. इस मामले में  एलसीबी ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों में समीर सलीम कुरैशी (24 वर्ष, बाजार चौक सावनेर ) और तुषार विनोद बनाई (20 वर्ष, वार्ड 14, सावनेर) है,

एलसीबी की टीम सावनेर थाना क्षेत्र में रविवार को  गश्त लगा रही थी. इस दौरान उन्हें पशु तस्करी की  मुखबीर द्वारा सूचना मिली. सूचना मिलते ही एलसीबी की टीम ने पंच रितेश बंबोरे और युगान ठाकुर की मौजदूगी में नाकाबंदी लगाई. उक्त सूचना के आधार पर  समीर कुरैशी की गाड़ी क्रमांक एमएच 31/सीएस 7222  को रोक कर पूछताछ करने के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 40 / बीजी 3688 आता दिखाई दिया. चालक तुषार बनाईत को रुकने का इशारा करने पर वह गति बढ़ाकर भागने लगा. LCB  टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा गया. पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरता के साथ भरे गए 7 मवेशी पाए गए.  मवेशी समीर के होने की जानकारी तुषार ने  पुलिस को दी.

समीर ने बताया कि वह यह मवेशी खापा के पशु बाजार से खरीदकर काटोल के कत्लखाने ले जा रहा था. एलसीबी की टीम ने पंचों के समक्ष कार्रवाई कर दोनों वाहन जब्त कर लिए आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को सावनेर पुलिस के हवाले कर दिया गया है । सदर कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, एलसीबी पीआई ओमप्रकाश कोकाटे, एपीआई राजीव कर्मलवार के मार्गदर्शन में हवलदार राजेंद्र रेवतकर, नायक सिपाही आशीष मुंगले, उमेश फुलबेल, किशोर वानखेड़े ने की ।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com