नागपूर :- मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 164 वीं की बैठक का आयोजन दिनांक 11.12.2024 को किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए कई सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए, जिनमें सत्यब्रत रामानुज पटनायक (नागपुर), रमेश परसराम जिचकार (अमरावती), डॉ. मिलिंद भानुदास दाभेरे (चंद्रपुर), मोहन भंवरलाल नागर (बेतुल), सुनील हरीप्रसाद जेजानी (नागपुर), नितिन पुरुषोत्तमराव लोणकर (नागपुर), सुरेश लक्ष्मणराव पट्टेवार (वर्धा), गणेश रामदास सैंदाणे (चंद्रपुर) और प्रतिक विनोद शुक्ला (छिंदवाड़ा) शामिल थे।
बैठक की शुरुआत में अमन मित्तल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और रेल उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों की सराहना की। अग्रवाल ने कहा कि मध्य रेल का नागपुर मंडल भारतीय रेल के प्रमुख मंडलों में से एक है, जो पूर्व को पश्चिम और उत्तर को दक्षिण से जोड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि नागपुर मंडल माल यातायात के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है।
अग्रवाल ने नागपुर मंडल में की गई कुछ महत्वपूर्ण पहलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में नागपुर–सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया है, वहीं रिद्धिपुर हाल्ट स्टेशन पर MEMU ट्रेन ठहराव की शुरुआत की गई है। नागपुर स्टेशन पर यात्री सूचना कियोस्क की स्थापना की गई है और वेंडर मैनेजमेंट सिस्टम (VMS) ऐप भी विकसित किया गया है। इसके अलावा तीसरी और चौथी लाइन निर्माण परियोजनाओं में भी महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है।
बैठक के दौरान माननीय सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए, जिन्हें प्रशासन ने गंभीरता से सुनने और भविष्य में लागू करने का आश्वासन दिया। बैठक में पी एस खैरकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन), नविन पाटील, मुख्य परियोजना प्रबंधक (GSU) और अन्य शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।