हिंसा मामले में 14 और लोग गिरफ्तार

– अब तक 105 पर शिकंजा; 3 नई FIR दर्ज

नागपूर :- पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंघल ने कहा, ‘हिंसा के सिलसिले में शहर के अलग-अलग इलाकों से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दंगों से संबंधित 3 और एफआईआर दर्ज की गई हैं.’ हफ्ते की शुरुआत में नागपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में 11 किशोर भी शामिल हैं. घटना के सिलसिले में 3 और एफआईआर दर्ज की गई हैं. रमजान का महीना शुरू हो गया है और शुक्रवार की नमाज के महत्व को देखते हुए. तहसील पुलिस स्टेशन की सीमा में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी. इसके अलावा शहर के संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस तैनात की गई थी. शुक्रवार को भी शहर में शांति रही.

बता दे की, 17 मार्च को मध्य नागपुर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं थीं. ऐसी अफवाह थी कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र शिलालेखों वाली चादर को नुकसान पहुंचाया गया.

कर्फ्यू हटाने का फैसला उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद

नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंघल ने कहा, ‘हिंसा के सिलसिले में शहर के अलग-अलग इलाकों से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दंगों से संबंधित तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं.’ उन्होंने कहा कि शहर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटाने का फैसला उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा. इस बीच सिंघल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में बैठक की. हिंसा के दौरान पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. मुख्य आरोपी फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

17 आरोपियो को पुलिस हिरासत में भेजा

इस बीच नागपुर की एक स्थानीय अदालत ने यहां हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 17 लोगों को 22 मार्च यानी शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए अपराध ‘गंभीर प्रकृति’ के हैं और इसलिए उनसे हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है. आरोपियों को गुरुवार रात मजिस्ट्रेट मैमुना सुल्ताना के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने उनकी 7 दिनों की हिरासत मांगी, लेकिन अदालत ने केवल दो दिन की हिरासत को मंजूरी दी. इन लोगों को गणेशपेठ पुलिस में दर्ज की गई प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने आरोपियों की ओर से पेश वकीलों की इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि गिरफ्तार किए गए 17 लोगों में से केवल 4 का नाम प्राथमिकी में दर्ज है और अन्य की कोई विशेष भूमिका नहीं बताई गई है.

पुराना वीडियो हुआ वायरल

17 मार्च 2025 को, हिंदू संगठनों द्वारा मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. पुलिस ने नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान और पांच अन्य पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसे नागपुर हिंसा का बताया जा रहा है. हालांकि, जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो नागपुर हिंसा से संबंधित नहीं है. एक्स यूजर विकास ने ‘नागपुर की शक्ति’ कहते हुए वीडियो शेयर किया. अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

मनरेगा आयुक्तांचा पांदन रस्ते स्थगिती आदेश रद्द करा - देवेंद्र भुयार 

Sun Mar 23 , 2025
– जिल्ह्यातील हजारो पाणंद रस्त्यांच्या कामाला ब्रेक !  वरूड :- विदर्भातील मोर्शी वरूड तालुका विक्रमी संत्रा उत्पादनासाठी प्रसिद्ध असून ५० हजार हेक्टर क्षेत्रावर संत्रा उत्पादन घेणाऱ्या संत्रा उत्पादक शेतकऱ्यांसाठी अत्यंत महत्वाचे असलेले ११०० किलोमिटर पांदन रस्ते तत्कालीन आमदार देवेंद्र भुयार यांनी मंजूर करून आणल्यामुळे लाखो संत्रा उत्पादक शेतकरी शेतमजुरांना दिलासा मिळाला होता, मात्र पाणंद रस्त्याची व त्याचेशी निगडीत असलेले जिल्ह्यातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!