– श्री रामदेव बाबा सेवक संघ मनाएगा श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव
नागपुर :- श्री रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर मध्य भारत की पहली 111 फुट ध्वजा यात्रा श्री रामदेवबाबा सेवक संघ की ओर से 16 सितंबर को सुबह 7.30 बजे श्री हनुमान मंदिर, रामदेव बाबा मंदिर, देशपांडे ले आउट से निकाली जाएगी। इसकी भव्य तैयारियां संघ व सहयोगी संस्थाओं द्वारा की जा रही है।
संघ के सदस्यों ने बताया कि भादवा सुदी दूज के दिन 16 सितंबर को सुबह 4 बजे बाबा का अभिषेक, बापजी तेजराज जैन कामठी के हाथों से सुबह 7 बजे महाआरती होगी। आरती के पश्चात यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा में बड़ी संख्या में सम्पूर्ण राजस्थानी समाज व गुजराती समाज शामिल होगा। इस यात्रा में रामदेव बाबा की 2 सजीव झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
इस भव्य ध्वजा यात्रा को सफल बनाने के लिए श्री हनुमान मंदिर बहुउद्देशीय विकास सेवा संस्था,देवासी रेबारी रायका सेवा संस्था, पालीवाल सेवा मंडल,श्री राधा कृष्ण उत्सव मंडल,श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंडल,श्री कष्ट भजन मंडल, प्रभात फेरी परिवार, जांगिड़ ब्राह्मण समाज सेवा संस्था, जाट समाज संघ, श्री हनुमान मंदिर पंच कमेटी,श्री राज पुरोहित सेवा समिति, विशेष सहयोग में माली समाज , गुर्जर समाज, अंजना चौधरी समाज, श्री रामदेव बाबा सार्वजनिक सेवा समिति,श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर,श्री रामदेव कीर्तन संगम, हथेली अग्रवाल महिला संस्था, पुष्करणा समाज रामायण मंडल, सहित अन्य सभी सहयोगी संस्थाएं अथक प्रयास कर रही हैं।
ध्वजा यात्रा श्री हनुमान-रामदेव बाबा मंदिर, देशपांडे ले आउट से शुरू होकर वैष्णो देवी चौक, वर्धमान नगर चौक, आंबेडकर चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, राम मंदिर, सदर काटोल रोड होते हुए श्री राम देव बाबा मंदिर टेकडी, गिट्टी खदान पहुँचेगी। भजन गायक यात्रा के दौरान भजन प्रस्तुत करेंगे। मार्ग पर शहर की विविध सेवा भावी संस्थाओं व भक्त परिवारों की ओर से ध्वजा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।