कोराडी :- महादुला प्रभाग क्र 7 श्रीवासनगर मे हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान मे हनुमान मंदिर देवस्थान मे आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव उपलक्ष्य में 11कुण्डीय रुद्र यज्ञ अनुष्ठान विधिवत् वेद मंत्रोच्चार द्धारा सम्पन्न हुआ। रुद्र यज्ञ पूजा अनुष्ठान एवं पूर्णाहूति की कार्यवाई चित्रकूट निवासी आचार्य पं शिवमंगलकर और मैहर निवासी पं लाला मिश्रा ने की। रुद्र यज्ञ मंडप मे सर्वप्रथम विधिवत भद्रमंडल,सोडस मातृका,नौग्रहमंडल, वास्तुमंडल,अष्टकमलदल मंडल,चौसठ योगिनी मंडल, सप्तघृत मातृका मंडल और 11 हवन कुण्ड (वेदियों),की स्थापना की गई थी। रुद्र यज्ञ का शुभारंभ श्रीगणेश स्तवन,स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार से हुआ। रुद्र यज्ञशाला स्थल मे मुख्य यजमान नगराध्यक्ष राजेश चोखीनाथजी रंगारी, नगर पार्षद पवन पखिड्डे जतिन सरकार,उज्जैनदास सरजाल,की प्रमुखत उपस्थिति मे सर्वमंडलों और नवग्रह की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर वेद पाठी आचार्य पं शिवमंगलकर एवं पं लाला मिश्रा ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज को देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ का 11 वें रुद्र अवतार माना जाता है। उन्होने हवन अनुष्ठान मे उपस्थित सभी भक्त यजमानों को हवन विधि का तात्पर्य बतलाते हुए हनुमान सहस्रनाम पाठ के मंत्रोच्चार द्धारा पूर्णाहूति संपन्न हूई। पश्चात भगवान शिव और हनुमान जी की आरती पश्चात दहीकाला एवं श्रीवास नगर भजन मंडल की ओर से भजन संकीर्तन की प्रस्तुति सराहनीय रही। भजन एवं जयघोष से हनुमान मंदिर प्रांगण गूंज उठा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक फुलीचंद चव्हाण,मुन्नालाल रहांगडाले,पप्पूजी येडे, टेकराम सनोडिया शास्त्री, नरेश समृतवार,घनश्याम चव्हाण, वासुदेव हनुमंते,विनोद मुटनेवार, सुमेध पखिड्डे, दीपक चव्हाण, वीरेन्द्र हटोले, पिन्टू चव्हाण, ओमप्रकाश चव्हाण, चित्रसेन रहांगडाले, चैनलाल बोपचे, ताराचंद कावले, आत्माराम सोमवंशी, बाबू शिवहरे,नगर पार्षद गुणवंताबाई पटले,सकुनबाई कावले, चमेली ठाकुर,सकुनतला चव्हाण, पूर्णिमा चव्हाण, प्रिया चव्हाण, मायाताई येडे,मनीषा समृतवार, प्रभा सोनवणे, कुन्ती रहांगडाले,भूमेश्वरी बोपचे इत्यादि ने बढ़चढ़कर कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
नगराध्यक्ष राजेश रंगारी तरफ से सुन्दरकाण्ड आयोजन
श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या में महादुला के नगराध्यक्ष राजेश भाई रंगारी की तरफ से शास्त्रीय संगीत पर अधारित सून्दरकाण्ड रामायण की भजन को सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुए। भजन प्रस्तुतकार “उदय रामायण भजन मंडल” इंदौरा रामटेक को आमंत्रित किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव की संध्या 7 से सुरुचिपूर्ण भोजन महाप्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित जन समुदाय ने आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया।