युवक कांग्रेस ने लगाया राज्य सरकार पे उद्योगपति की दालाली करने का आरोप
नागपूर :- शनिवार २१ जनवरी को अचानक बड़ी संख्या में बाघ और तेंदुए को गुजरात जामनगर में उद्योग पति के निजी जु भेजा गया. इस मामले को लेकर आज नागपुर युवक कांग्रेस ने आंदोलन किया आंदोलन युवक कांग्रेस के नेता वसीम खान के नेतृत्व में सेवा सदन चौक पे लिया आंदोलन में सभी युवा और महिलाओं ने बाघ और तेंदुए का मुखौटा लगाकर नारे बाजी कि
इस दौरान वसीम खान ने राज्य सरकार को निकम्मी बताते हुए उद्योगपति कि दलाली का आरोप लगाया खान ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के साथ साथ अब बाघ और तेंदुए को भी गुजरात जामनगर लेकर जारी है… थोड़े दिन पहले हाथियों को भी भेजा अगर बाघ और तेंदुए को वापस नहीं लाया तो उपमुख्यमंत्री के घर के सामने तीव्र आंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर मुख्य तौर नागपूर शहर अध्यक्षा नॅश नुसरत अली, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम, युवक कांग्रेस सचिव अक्षय डॉर्लीकर, सुशांत घनविर, दानिश बाबा,राजा चिलाटे, फिरोज़ खान, शितिज साखरे,जीशान, उमेश, मोहसिन,विजय साखरे ममता बाजपेई, नीता सोमकुंवर, गीता जलगांवकर, नंदा अतकरे, माया धापोडकर, राणी सालवे, संगीता बनाफर,नावेद शेख, मोहसिन, शाहिल खान व आदी उपस्तिथ थे।।।